Rajasthan- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए राजस्थान के दो पुलिस अफसर, DGP उत्कल रंजन साहू ने दी बधाई
Advertisement

Rajasthan- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए राजस्थान के दो पुलिस अफसर, DGP उत्कल रंजन साहू ने दी बधाई

Rajasthan Police: राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, राजस्थान के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

Rajasthan police

Rajasthan Police: राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने इस सम्मान के लिए अधिकारियों को बधाई दी है. इसमें अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलिजेंस) एस. सेंगाथिर शामिल हैं. इसके अलावा, राजस्थान के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..

 

इस सूची में शामिल अधिकारीयों की सूची में उप पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस) राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) रतन सिंह, पुलिस निरीक्षक (आरपीए) धीरज वर्मा, पुलिस निरीक्षक (सीआईडी) अंजना मालवी, कम्पनी कमाण्डर (एसडीआरएफ-जयपुर) करणी सिंह और पुलिस उप निरीक्षक (तकनीकी सैल) गंगा सिंह गौड़ शामिल हैं. इसके साथ ही, कांस्टेबल पूरणमल, कांस्टेबल ड्राइवर प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल ओम प्रकाश सीरवी, कांस्टेबल सलीम खान और कांस्टेबल हरगोविंद भी पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 

सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य

राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर बीटी, बालिकाओं को किया सम्मानित

Trending news