Rajasthan- अब बिना इंटरनेट की-पैड वाले फोन से भी होगा यूपीआई पेंमेंट, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2113877

Rajasthan- अब बिना इंटरनेट की-पैड वाले फोन से भी होगा यूपीआई पेंमेंट, जानें कैसे

upi  payment  news: यूपीआई आने के बाद देश में आई डिजिटल पेमेंट की क्रांति के बाद अब इसमें नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है. जिसमें वॉयस कमांड देने के बाद यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे. चलिए जानते कैसे होगा ये प्रोसेस.

upi  payment  news

upi  payment  news: यूपीआई आने के बाद देश में आई डिजिटल पेमेंट की क्रांति के बाद अब इसमें नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है. अब आमजन बिना इंटरनेट और स्मार्ट के बजाए की-पेड मोबाइल से भी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. जयपुर में हुए आईटी एक्सपो में मीडिया से बात करते हुए डिजिटल इंडिया भाषिनी के सीईओ अमिताभ नाग ने कही है.

ऐसे कर सकते है वॉयस कमांड से मनी ट्रांसफर

एक नंबर डायल करने पर एलपीजी बुक होने के बाद जैसे सिलेंडर घर पहुंच जाता है.उसी तर्ज पर अब आप एक नंबर डायल करने के बाद वॉयस कमांड देने के बाद यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे. अब सिर्फ आपको अपने मोबाइल से 08045163802 नंबर डायल करने के बाद सीधा, जिसे मनी ट्रांसफर करनी है उसके नाम की वायस कमांड देनी हैं..क्योंकि अब यूपीआई से पेमेंट करने का अंदाज बदल गया हैं.हिंदी और अंग्रेजी के बाद अब पांच भाषाओं में आप अब अपने फोन को अपनी भाषा में यूपीआई पेमेंट करने के लिए कह सकेंगे..

डिजिटल इंडिया भाषिनी के सीईओ अमिताभ नाग ने कहा की वर्तमान में वॉइस कमांड के जरिए यूपीआई से भुगतान की फेसेलिटी देश में शुरू हो गई है. ये दो भाषाएं  (हिंदी-अंग्रेजी) में चल रही है.जिसे आगे हम 5 रिजनल भाषा में भी जल्द शुरू करने वाले है..लेकिन अब हम उन लोगों के लिए यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा शुरू कर रहे है, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है या जहां इंटरनेट नहीं है. 

ये है प्रक्रिया

 

उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए फोन से एक नंबर डायल करना होगा. उस नंबर को डायल करने के बाद वह आपसे उस नंबर या व्यक्ति के बारे में पूछेगा, जिसे आपको पैसा ट्रांसफर करना है. अगर आपके पास नंबर सेव नहीं है तो आप नंबर बोलकर या टाइप करके बताना होगा.

नंबर मिलने के बाद सिस्टम उसे यूपीआई अकाउंट से आईडेंटिफाइ करेगा और बताएगा कि ये नंबर किस व्यक्ति का है..उस व्यक्ति का नाम बोलने के बाद आप उसे कंर्फम करेंगे..कंफर्म करने के बाद सिस्टम आपसे वह राशि पूछेगा जो आप ट्रांसफर करना चाहते है.

राशि बताने के बाद आप संबंधित व्यक्ति को राशि ट्रांसफर कर सकेंगे.नाग ने बताया कि अगर आपके मोबाइल में व्यक्ति का नाम पहले से सेव है तो ये प्रक्रिया और भी शॉर्ट हो जाएगी.इसमें यूजर को नंबर डायल करने के बाद उस व्यक्ति का नाम बोलकर पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे..

ये पूरी प्रक्रिया उसी तरह होगी जैसे वर्तमान में एलपीजी गैस बुकिंग के लिए होती है.जिसमें एक नंबर पर डायल करने के बाद आप सिलेंडर रिफिल बुक करते है.नई सुविधा के जरिये यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिये बैंक बैलेंस की जांच, बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर, बिजली भुगतान और फास्टैग रिचार्ज सहित कई तरह के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी.

12 की जगह पर 22 भाषाओं का अनुवाद

डिजिटल इंडिया के विस्तार के तहत 'भाषिणी' अब 12 की जगह पर 22 भाषाओं का अनुवाद करेगी. एक 'भाषिणी' एक स्थानीय भाषा अनुवाद मिशन है, जिसका उद्देश्य उपलब्ध तकनीक का उपयोग करके विभिन्न भारतीय भाषाओं के बीच की बाधा को तोड़ना है.,डिजिटल इंडिया (भाषिनी) के सीईओ अमिताभ नाग ने कहा कि, हम डिजिटल और लिटरेसी गैप को पाटना चाहते हैं. हमारे लिए ट्रांजैक्शन को सुविधाजनक बनाना जरूरी है.नाग ने इस मकसद को हासिल करने में पीएम किसान योजना के लिए एनपीसीआई और किसान बॉट जैसी पहल के महत्व पर जोर दिया.

गौरतलब हैं की जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आईटी वॉइस एक्सपो की आज से शुरूआत हुई हैं.जिसमें आईटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां हिस्सा ले रही हैं..आईटी के क्षेत्र के व्यापार की उन्नति में कैसे राजस्थान को आगे लाया जा सकता है इसको लेकर भी सेशन हुए.

बहरहाल, डिजिटल इंडिया के विस्तार के तहत 'भाषिणी' एक साथ कई लक्ष्यों को साधने का काम करेगा. इसके जरिए एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने की कोशिश है. जिसके तहत सरकारी पोर्टल, एमएसएमई और स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को भारतीय भाषा में डिवेलप कर सकें.ये एआई प्लैटफॉर्म न सिर्फ सरकार, इंडस्ट्री और रिसर्च ग्रुप की कड़ियों को जोड़ने का काम करेगा. इसके जरिए अंग्रेजी न बोलने वाले लोगों को अपनी भाषा में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी करेगा. लोग अपनी भाषा में इंटरनेट पर कंटेट बना पाएंगे.. इंटरनेट पर जानकारी अपनी भाषा में हासिल कर पाएंगे और दूसरी भारतीय भाषा बोलने वाले लोगों से अपनी भाषा में बात कर पाएंगे.

 

Trending news