Rajasthan News: राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है. मंत्रालय ने 25 जिलों के CMHO को नोटिस थमा दिया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में करीब 25 जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. इस लापरवाही की वजह से राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशालय की ओर से सभी CMHO को नोटिस थमा दिया गया है. निदेशालय की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) के रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजे जाने को लेकर कार्रवाई करने के लिए नोटिस दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार मंत्रालय में ANM के रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजी जानी थी. लेकिन इसे लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लापरवाही दिखाई है. वहीं गलत तरीके से रिक्त पदों पर नव चयनित कर्मियों का टयन किया गया है. ऐसे में अब अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इतनी बड़ी लापरवाही पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने भी CMHO को नोटिस थमा दिया है, जिसमें कहा गया है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए नवचयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापना के लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से रिक्त पदों की सूचना प्राप्त कर राज हेल्प पोर्टल पर लॉक किया गया है.
इसके बाद से सभी चिकित्सा अधिकारियों को लॉक किए गए पदों का पुन परीक्षण किया गया और गलत लॉक किए गए पदों को अनलॉक गया. साथ ही निदेशालय को सूचित किया जाने के लिए पत्र भेजकर निर्देश प्रदान किए गए हैं. इस प्रक्रिया के बाद चिन्हित किए गए रिक्त पदों पर नव चयनित कर्मियों का पदस्थापन किया गया.
निर्देश देने के बावजूद भी अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली, कोटा, फलोदी, सलूंबर, सवाई माधोपुर, शाहपुरा, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले के सीएमएचओ की ओर से रिक्त पदों की सूचना देने में बड़ी लापरवाही की गई है.
जिस कारण 96 कर्मियों की भर्ती स्थान पर पद रिक्त नहीं होने के चलते नहीं हो पाई. इसको लेकर मंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की है. ऐसे में अब इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं.