Rajasthan News: अंबाला कैंट पर किसान आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें हुई रद्द, कुछ के बदले रूट
Advertisement

Rajasthan News: अंबाला कैंट पर किसान आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें हुई रद्द, कुछ के बदले रूट

Rajasthan Railway News: अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ. श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन संख्या 14815 श्रीगंगानगर के बजाय अंबाला कैंट से संचालित की जाएगी. कल रवाना हुई 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर बदले हुए मार्ग से चलेगी. 

Symbolic Image

Rajasthan News: युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा सहित तीन किसानों की रिहाई की मांग को लेकर एक बार फिर किसानों का उग्र आंदोलन शुरू हो गया है. किसान संगठनों ने तीनों की रिहाई के लिए हरियाणा सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था. समय सीमा तक कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने 17 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया, जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई. 

11 ट्रेनें रद्द, 19 ट्रेनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन 
वहीं, जब पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, तो किसान पुलिस से भिड़ गए. पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए किसान रेलवे ट्रैक पर जा बैठे. किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने की वजह से अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद है. ऐसे में अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई. 11 ट्रेन रद्द करनी पड़ी और 19 ट्रेनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया, जिन्हें चंडीगढ़ के रास्ते संचालित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Live: मरुधरा की इन 12 सीटों पर थमा चुनावी शोर, 19 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

किसान आंदोलन से राजस्थान से जुड़ी ट्रेनें भी प्रभावित
अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण चूरू-लुधियाना स्पेशल ट्रेन (04745), श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन (14815), लुधियाना -भिवानी पैसेंजर (04574), भिवानी - धुरी पैसेंजर (04571), लुधियाना - हिसार पैसेंजर (04576), हिसार -लुधियाना पैसेंजर (04575) रेल सेवा दिनांक 18 .04.24 को रद्द रहेगी. जबकि धुरी -सिरसा पैसेंजर (04572), सिरसा-लुधियाना (04573) रेल सेवा दिनांक 19 .04.24 को रद्द रहेगी. वहीं, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश आज आंशिक रद्द हो गई है. श्रीगंगानगर के बजाय अंबाला कैंट से ट्रेन ऋषिकेश जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानी की किल्लत से परेशान मोहनपुरा-खरकड़ा ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

Trending news