Jaipur: रोशनी से जगमग होंगी ये 21 सरकारी बिल्डिंगे, तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार
Advertisement

Jaipur: रोशनी से जगमग होंगी ये 21 सरकारी बिल्डिंगे, तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार

Jaipur News: DG-IG कांफ्रेंस के दौरान राजभवन से लेकर हाईकोर्ट, पुलिस मुख्यालय सहित 21 सरकारी भवनों को रोशनी से जगमग किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी की ओर से इन भवनों की सजावट पर होने वाले खर्च के लिए राज्य सरकार से मंजूरी ली जा रही है. 

Jaipur: रोशनी से जगमग होंगी ये 21 सरकारी बिल्डिंगे, तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार

Jaipur News: ऑल इंडिया DG-IG कांफ्रेंस के दौरान राजभवन से लेकर हाईकोर्ट, पुलिस मुख्यालय सहित 21 सरकारी भवनों को रोशनी से जगमग किया जाएगा. इन भवनों में चार से 7 जनवरी तक बिजली की सजावट की जाएगी. पीडब्ल्यूडी की ओर से इन भवनों की सजावट पर होने वाले खर्च के लिए राज्य सरकार से मंजूरी ली जा रही है. 

राजधानी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कांफ्रेस होने जा रही है. इस कांफ्रेस में देश के सभी राज्यों के 50 डीजीपी, आईजी तथा 150 आईबी के अधिकारी और 50 एटीएस-एसओजी के अधिकारी शामिल होंगे. इस कांफ्रेंस को बेहतर और सफल बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जुटी हुई है.

कांफ्रेंस के दौरान अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागों को अलग जिम्मेदारी दी गई है. इस कड़ी में राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग को विद्युत सजावट के साथ ही अन्य कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. कांफ्रेंस के दौरान जयपुर को स्वच्छ रखने के साथ ही प्रमुख सरकारी बिल्डिंगों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा. इसके लिए सार्वजनिक विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. 
कांफ्रेंस के दौरान 21 बिल्डिंगों पर सजावट की जाएगी. पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए अलग-अलग रूप से खर्च का निर्धारण किया है. इस खर्च के भुगतान के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. सरकारी भवनों पर यह सजावट कल से लेकर सात जनवरी तक की जाएगी. 

इन भवनों पर होगी सजावट
1. राजभवन - खर्च 2.97 लाख
2. कार भवन, खर्च - 2.59 लाख
3. वित्त भवन, खर्च 2.28 लाख
4. राजस्थान सूचना आयोग, विद्युत खर्च 2.56 लाख रुपए
5 . एमएलए फ्लैट्स, खर्च - 2 लाख
6. भामाशाह टेक्नो हब, खर्च 3.40 लाख
7 भामाशाह राज्य डेटा सेंटर, खर्च 3.79 लाख रुपए
8. सरस जयपुर डेयरी, खर्च 3.71 रुपए
9 जवाहर कला केंद्र, खर्च 3.81 रुपए
10. इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, खर्च - 3.69 लाख रुपए
11. राजस्थान उच्च न्यायालय, खर्च - 4.05 लाख रुपए
12. राधा कृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय, खर्च - 2.23 रुपए
13. सिंचाई भवन, खर्च- 2.97 लाख रुपए
14. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, 2.72 लाख रुपए
15. एलआईसी कार्यालय, खर्च 3.05 लाख रुपए
16. बिड़ला ऑडिटोरियम, बिजली खर्च - 5.91 लाख रुपए
17. एजी कार्यालय, बिजली खर्च 5.11 रुपए
18. विद्युत भवन, 2.89 लाख रुपए
19 राजस्थान विधानसभा, खर्च 9 लाख 52 हजार रुपए
20. राजस्थान सचिवालय, जयपुर में खर्च 7.39लाख रुपए
21. राजस्थान पुलिस मुख्यालय, खर्च पांच लाख 9 हजार

यह भी पढ़ेंः Pension fraud in Rajasthan : 500 करोड़ की फर्जी पेंशन गटक गए, RAJ SSP APP के जरिए पकडे़ गये 4 लाख फर्जी पेंशनधारी

यह भी पढ़ेंः जोधपुर आए योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन के लिए जनता से किया ये वादा, आप भी जानें

Trending news