Rajasthan: IAS-IPS के बाद 336 RAS का तबादला, जानिए किसे, कहां मिली कौन सी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1804784

Rajasthan: IAS-IPS के बाद 336 RAS का तबादला, जानिए किसे, कहां मिली कौन सी जिम्मेदारी

RAS Tansfer in Rajasthan: राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने बड़े तबके पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. IAS-IPS के बाद तबादले के बाद 336 RAS का भी तबादला किया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद अफसर बदले गए हैं. राजस्थान में 336 RAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं.

Rajasthan: IAS-IPS के बाद 336 RAS का तबादला, जानिए किसे, कहां मिली कौन सी जिम्मेदारी

Jaipur News: राजस्थान के प्रशासनिक विभाग में रातो-रात बड़ा बदलाव किया गया है. यहां 3 IAS और 2 IPS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इनमें IPS बीजू जॉर्ज जोसफ जयपुर पुलिस कमिश्नर बने हैं, वहीं, आनंद श्रीवास्तव को कानून एवं व्यवस्था देखने के लिए जयपुर ADG बनाए गए हैं. 

IAS भानु प्रकाश एटूरू को सचिव, गृह विभाग, IAS वी सरवन कुमार को विभागीय जांच जयपुर आयुक्त, IAS उर्मिला राजोरिया को बीकानेर का संभागीय आयुक्त और मेघराज सिंह रतनू को प्रबंध निदेशक, राजफैड का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इस मामले में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS बीजू जॉर्ज, आनंद श्रीवास्तव का इस पद हुआ तबादला

 

IAS-IPS के बाद तबादले के बाद 336 RAS का भी तबादला किया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद अफसर बदले गए हैं. राजस्थान में 336 RAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

गजेंद्र सिंह राठौड़- राजस्व अपील अधिकारी अजमेर
मातादीन मीणा- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग
जुगल किशोर मीणा-संयुक्त शासन सचिव यूडीएच
अजीत सिंह राजावत- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर 
बृजेश कुमार चांदोलिया- सचिव राजस्थान आवासन मंडल 
मेघना चौधरी- अतिरिक्त महा निरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन 
ओमप्रकाश-अतिरिक्त निदेशक खान एवं भूगर्भ उदयपुर 
मदनलाल नेहरा- निदेशक राज्य विद्या संस्थान जोधपुर
जय नारायण मीणा- एडीएम प्रथम जोधपुर
नरेंद्र कुमार बंसल- सलाहकार इंफ्रा रीको जयपुर
गौरव चतुर्वेदी-सचिव राज्य सूचना आयोग जयपुर
रजनीश सिंह- संयुक्त शासन सचिव गृह मानवाधिकार
प्रदीप सिंह सांगावत-भू-प्रबंध अधिकारी उदयपुर
संजू शर्मा- अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन राजमेस
ज्योति चौहान- सचिव खादी बोर्ड जयपुर
सुभाष महरिया- निदेशक गोपालन विभाग, जयपुर
सुनीता डागा- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय कोटा
छोगाराम देवासी-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर
सुनीता चौधरी- सीईओ जिला परिषद हनुमानगढ़

Trending news