Rajasthan Live News: मेवाड़ के पूर्व राज परिवार में वर्चस्व की जंग का मामला,विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिलने पहुंचे गजेंद्र सिंह खींवसर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2531346

Rajasthan Live News: मेवाड़ के पूर्व राज परिवार में वर्चस्व की जंग का मामला,विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिलने पहुंचे गजेंद्र सिंह खींवसर

Udaipur Tension: विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र को कुर्क कर दिया गया है और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस पहुँच गए हैं. वह आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह 8 बजे राजस्थान के सांसदों के साथ बीकानेर हाउस में ब्रेकफास्ट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद कल दोपहर में जयपुर लौटने का उनका कार्यक्रम है.

Rajasthan Live News: मेवाड़ के पूर्व राज परिवार में वर्चस्व की जंग का मामला,विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिलने पहुंचे गजेंद्र सिंह खींवसर
LIVE Blog

Udaipur news Live Today: विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र को कुर्क कर दिया गया है और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया गया है. यह कार्रवाई विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद की गई है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती से निपटने का फैसला किया है और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस पहुँच गए हैं. वह आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे. कल सुबह 8 बजे राजस्थान के सांसदों के साथ बीकानेर हाउस में ब्रेकफास्ट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद कल दोपहर में जयपुर लौटने का उनका कार्यक्रम है.

 

26 November 2024
19:06 PM

उदयपुर 

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे समोर बाग

मेवाड़ के पूर्व राज परिवार में वर्चस्व की जंग का मामला

विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिलने पहुंचे गजेंद्र सिंह खींवसर
 
खींवसर ने कहा, यह वस्तुत:यह पारिवारिक मामला है, 

बोले- इस मामले के कानूनी पहलुओं की जानकारी मुझे नहीं है.

14:36 PM

राजस्थान में टल सकते है पंचायतीराज चुनाव!
वन स्टेट-वन इलेक्शन की तर्ज पर एक साथ हो सकते चुनाव 
जनवरी में 6759 पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा 
अब तक पंचायत चुनाव पर कोई फैसला नहीं लिया गया 
राज्य निर्वाचन विभाग ने भी अब तक कोई तैयारी नहीं की 
जी मीडिया से बातचीत में चुनाव पर बोले मदन दिलावर 
पंचायतीराज चुनाव का फैसला कैबिनेट की मीटिंग में होगा 
एमपी,झारखंड किसी तर्ज पर नहीं,हमारी कैबिनेट लेगी फैसला 
किसी जनप्रतिनिधि को पेशोपेश की स्थिति में नहीं आना चाहिए 
सही समय आने पर राज्य सरकार पंचायतों के लिए लेगी निर्णय 

12:43 PM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर के आरटीओ अनिल पाण्ड्या और मनीष कुमार शर्मा को पदोन्नति के आठ माह बाद पोस्टिंग मिली है. दोनों अधिकारी मार्च में डीपीसी में आरटीओ से एआरटीओ में पदोन्नत हुए थे, लेकिन आठ माह तक एआरटीओ के पद पर ही कार्यरत रहे. अनिल पाण्ड्या को चित्तौड़गढ़ और मनीष शर्मा को उदयपुर में एआरटीओ के रूप में तैनात किया गया था. अब अनिल पाण्ड्या को बीकानेर और मनीष शर्मा को कोटा में आरटीओ के रूप में तैनात किया गया है. इसके अलावा, बीकानेर आरटीओ राजेश शर्मा को ज्वाइंट कमिश्नर मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है, जबकि कोटा आरटीओ का पद पिछले दो माह से रिक्त था. इस बीच, एपीओ डीटीओ ओम सिंह शेखावत को भीनमाल में डीटीओ के रूप में तैनात किया गया है.

12:42 PM

Rajasthan Live News: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज गुजरात के दंगों पर बनी फिल्म "साबरमती" देखेंगे. यह फिल्म राज्य सरकार द्वारा टैक्स मुक्त की गई है और भारत के अधिकांश सिनेमा हॉल में प्रसारित की जा रही है. आज 3 बजे भाजपा कार्यकर्ता पिक्चर हॉल में इस फिल्म को देखेंगे.

12:41 PM

Rajasthan Live News: शहीद विनोद सिंह शेखावत की पार्थिव देह काजड़ा सूरजगढ़ से काजड़ा तक पहुंची, जहां 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हजारों युवा शामिल हुए. काजड़ा में स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर अपने लाडले शहीद को अंतिम विदाई दी. शहीद का अंतिम संस्कार काजड़ा में सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा. जिला कलक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद हैं. शहीद विनोद सिंह शेखावत का निधन मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हो गया था.

12:39 PM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। जैसलमेर का हवाई किराया 9931 रुपए ! फ्लाइट के शुरू होने से पहले ही हवाई किराया आसमान में। जयपुर से जैसलमेर के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट। फ्लाइट का शुरुआती दिनों का किराया ही 8 से 12 हजार रुपए तक। रविवार 8 दिसंबर को फ्लाइट में किराया 12303 रुपए। पर्यटकों की अधिक संख्या के चलते बढ़ा हवाई किराया। जयपुर से रोज 78 सीटर विमान जाएगा जैसलमेर।

12:38 PM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। 4 नए शहरों के लिए अभी शुरू नहीं होंगी फ्लाइट्स! इंडिगो एयरलाइन ने लिया था डीजीसीए से अप्रूवल। जयपुर से भुबनेश्वर, नागपुर, पटना और रांची के लिए नई फ्लाइट्स संचालित करने का लिया अप्रूवल। लेकिन फिलहाल एक भी शहर के लिए शुरू नहीं होगी फ्लाइट। पहले कहा था, 1 दिसंबर से इन शहरों के लिए चलेंगी फ्लाइट्स। लेकिन अभी तक एयरलाइन ने शुरू नहीं की टिकट बुकिंग। नागपुर, पटना, रांची, भुबनेश्वर के लिए टिकट बुकिंग नहीं।

12:37 PM

Rajasthan Live News: राजसमंद के भीम से खबर, राजसमंद जिले के दो चिकित्सा संस्थानों से दो चिकित्सक एपीओ, भीम उप जिला चिकित्सालय के कनिष्ठ विशेषज्ञ गायनी कमल नयन और सीएचसी देवगढ़ के एसएमओ प्रवीण यादव को किया एपीओ, संयुक्त सचिव चिकित्सा निशा मीना ने जारी किए आदेश,

12:07 PM

Rajasthan Live News: ब्यावर -कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में  चिकित्सा एवं सहकारिता विभाग की बैठक, का आयोजित बैठक में एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया, एसीईओ डॉ गोपाल लाल मीणा, सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद कलेक्टर खड़गावत उपस्थित अधिकारियों से लिया कार्यो का फीडबैक ओर सम्बंधित विभाग द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

11:42 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं शहीद विनोद सिंह शेखावत की पार्थिव देह पहुंची काजड़ा सूरजगढ़ से काजड़ा तक 5 किलोमीटर निकाली गई तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे हजारों युवा काजड़ा में स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर अपने लाडले को दी अंतिम विदाई काजड़ा में सैनिक सम्मान से होगा शहीद का अंतिम संस्कार मणिपुर में ड्यूटी के दौरान जवान का हो गया था निधन जिला कलक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी है मौजूद

11:27 AM

Rajasthan Live News: अंता (बारां) के उप जिला अस्पताल में हार्मोन जांच सुविधा की कमी के कारण मरीजों का शोषण हो रहा है. गर्भवती महिलाओं, नाक-कान और अस्थि रोग के मरीजों को इस जांच की आवश्यकता होती है, लेकिन अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें बाहर जाकर जांच करवानी पड़ती है. इसके लिए उन्हें सरकारी दर से 5 गुना अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है, जिससे उनका आर्थिक शोषण होता है. अस्पताल में रोजाना लगभग 150 गर्भवती महिलाएं और 200 अस्थि रोग के मरीज परामर्श लेते हैं.

10:06 AM

Rajasthan Live News: मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के बीच धूणी दर्शन को लेकर उपजे विवाद का मामला गरमा गया है। देर रात हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। सिटी पैलेस के सभी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है, और बेरीगेट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है। सिटी पैलेस से सटा पर्यटन बाजार बंद कर दिया गया है, और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। प्रशासन ने विवादित स्थल को कुर्क करने का आदेश जारी किया है, और घंटाघर थानाधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया है। कुर्क कार्यवाही को लेकर 27 नवंबर तक का समय दिया गया है.

10:05 AM

Rajasthan Live News: अलवर के खेड़ली में एक मासूम बालिका के अपहरण का प्रयास किया गया। एक साधुवेशधारी व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाकर बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन बच्ची ने अपनी होशियारी से साधुवेशधारी के हाथ को काटकर खा गयी और उसके चंगुल से बच गयी। साधुवेशधारी ने नशीली टॉफी खिलाकर और कुछ रुपये देकर बच्ची को खेड़ली रेलवे स्टेशन तक ले गया था, लेकिन बच्ची ने अपनी सूझबूझ से उसे चकमा दे दिया।

10:04 AM

Rajasthan Live News: जविधानसभा के सात नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ प्रस्तावित शीतकालीन सत्र से पहले दिलाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शीतकालीन सत्र की तारीख अभी तक नहीं आई है, लेकिन शपथ दिलाने की तैयारी की जा रही है। जिन सात नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी, वे हैं राजेंद्र गुर्जर, राजेंद्र भांभू, सुखवंत सिंह, रेवंतराम डांगा, शांता देवी, दीनदयाल बैरवा और अनिल कटारा। 

09:54 AM

Rajasthan Live News: जयपुर राजस्थान विधानसभा के शीतकालीन सत्र को दो बड़े आयोजनों के कारण दिसंबर में स्थगित कर दिया गया है। पहले आयोजन में राइजिंग राजस्थान का भव्य आयोजन होगा, उसके बाद सरकार की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में जनवरी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र हो सकता है, जो लगातार दो महीने तक चल सकता है। शीतकालीन सत्र के बाद बजट सत्र आ सकता है।

09:53 AM

Rajasthan Live News: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को सीने में दर्द के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह वर्तमान में चिकित्सा विशेषज्ञों की गहन देखभाल में हैं. अपोलो अस्पताल में 24/7 चेस्ट पेन क्लिनिक की सुविधा है, जो ऐसे मरीजों के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करता है.

09:28 AM
Rajasthan Live News: एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशिकांत रूइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.  उद्योगपति शशिकांत रूइया, एस्सार ग्रुप के अध्यक्ष, ने भारत की कॉर्पोरेट लैंडस्केप को फिर से परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एस्सार ग्रुप की नींव रखी और इसे एक वैश्विक समूह में बदल दिया.
09:27 AM

Rajasthan Live News:  जोधपुर आसाराम से जुड़ा मामला आयुर्वेद सेंटर पर चल रहा इलाज डॉ अरुण त्यागी लगातार कर रहे इलाज आसाराम को कई बीमारियां सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस,नंबर स्पॉन्डिलाइटिस,ट्राइजेमनल न्यूरेजिया जैसी है बीमारियां हार्ट की एंजियोग्राफी कराने के बाद में है ब्लॉकेज बॉडी पेन, इंसूनिया के अलावा प्रॉपर नींद नहीं आने की भी है बीमारी आसाराम के भक्त यहां भी आयुर्वेद सेंटर के बाहर डाले हुए है डेरा आसाराम की एक झलक देखने को मिल जाए इसके लिए रहते है फिराक में

09:26 AM

Rajasthan Live News:  दिल्ली बीकानेर हाउस में राजस्थान बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ मुलाकात करेंगे सीएम भजनलाल। नाश्ते पर सभी सांसदों के साथ होगी चर्चा। केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंच रहे बीकानेर हाउस। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे बीकानेर हाऊस। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पहुंचे बीकानेर हाउस। सांसद राव राजेंद्र सिंह, पीपी चौधरी, मंजू शर्मा, राजेंद्र गहलोत पहुंचे बीकानेर हाउस। कुछ देर में सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचेंगे बीकानेर हाउस।

07:21 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में आज से सफाईकर्मियों की झाड़ू डाउन हो गई है. संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ की हड़ताल के कारण न तो झाड़ू निकलेगी और न ही हूपर आएगा. यह हड़ताल राइजिंग राजस्थान-स्वच्छ सर्वेक्षण के बीच हो रही है. सफाईकर्मी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से खफा होकर सफाईकर्मी हड़ताल पर गए हैं. नगर निगम के अधिकारी अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे आवेदन नहीं हो पा रहे हैं. जबकि कल आवेदन की अंतिम तिथि है.

 

07:18 AM

Rajasthan Live News: विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र को कुर्क कर दिया गया है और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया गया है. यह कार्रवाई विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद की गई है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती से निपटने का फैसला किया है और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

 

07:18 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में आज हैकर्स टीबीटी परीक्षा का पेपर आउट करने का प्रयास करेंगे. इस बीच, कर्मचारी चयन बोर्ड टीबीटी का मॉक एग्जाम आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा पहले ऑफलाइन, फिर सीबीटी और अब टीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकना है. टैबलेट बेस्ड टेस्ट (टीबीटी) का परीक्षण कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसके लिए युवाओं से वालंटियर फॉर्म मांगे गए थे. टीबीटी मॉक परीक्षा दो दिन, आज और कल, जयपुर के दुर्गापुरा में आयोजित की जाएगी. इस प्रणाली को पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने में कारगर माना जा रहा है. परीक्षण के बाद, सरकारी स्कूलों में डीबीटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.

07:17 AM

Rajasthan Live News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सक्रिय सदस्यता के लिए एक नया मानदंड शामिल किया है, जिसके अनुसार 50 सामान्य सदस्य बनाने वाला ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बन सकता है. पहले यह संख्या 100 थी, लेकिन अब इसे घटाकर 50 कर दिया गया है. यह बदलाव बीजेपी संविधान में किया गया है.  इस नए मानदंड के अलावा, बीजेपी ने सक्रिय सदस्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की है. इसके अलावा, पार्टी ने यह भी कहा है कि जनसंघ के समय कार्यकर्ताओं, मीसा बंदी, बुजुर्ग कार्यकर्ताओं पर सदस्य बनाने की पाबंदी नहीं होगी. साथ ही, समाज के प्रबुद्ध जनों को भी घर जाकर सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है. 

07:16 AM

Rajasthan Live News: आज जयपुर में संविधान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सभा का आयोजन किया जाएगा. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के नेतृत्व में यह विचार गोष्ठी दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी. विचार गोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा मुख्य वक्ता और पूर्व एएजी सत्येंद्र सिंह राघव विशिष्ट अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में विधायक, पूर्व मंत्री, बोर्ड निगमों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, चारों अग्रिम संगठन के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Trending news