राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां शुरू, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने दिए जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460926

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां शुरू, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने दिए जरूरी निर्देश

Jaipur News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने जरूरी निर्देश दिए हैं.

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां शुरू, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने दिए जरूरी निर्देश

Jaipur News: पिंकसिटी जयपुर में दिसंबर में आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां शुरू हो गई. इसे लेकर आज नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने शहर का दौरा कर साफ-सफाई का जायजा लिया.

इस विजिट के दौरान आयुक्त ने शहर में सभी VIP मूवमेंट एरिया में सफाई बेहतर रखने और वहां सुंदर वॉल पेंटिंग बनवाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने अपनी विजिट एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से शुरू की.  उन्होंने वहां डिवाइडर पर बने ग्रीन बेल्ट एरिया से कचरा साफ करवाने, उनको सुंदर डिजाइन में ट्रिम (छंटाई) करवाने के लिए कहा.

इसके बाद आयुक्त सांगानेर एयरपोर्ट से बाईस गोदाम तक के मुख्य मार्गों पर गई और जगह-जगह सुंदर वॉल पेंटिंग करवाने और सफाई के लिए अलग से टीम उतारने के निर्देश दिए.

आयुक्त ने इस पूरे रूट पर विशेष प्लांटेशन करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस रूट पर जहां हैंगिंग प्लांट्स नहीं लगे है या लगे हैं और सूख चुके हैं उनको दोबारा लगवाने के कहा. उन्होंने सावर्जनिक दीवारों पर पेंटिंग, सार्वजनिक शौचालयों और लिटर बिन की सफाई, सड़क किनारे की सुदंर साइनेज लगवाने और टूटे-फटे साइनेज को बदलने के निर्देश दिए.

रियाड़ ने कहा कि यह आयोजन ना केवल राजस्थान के निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा बल्कि जयपुर को एक वैश्विक शहर के रूप में प्रस्तुत करने का भी एक अवसर होगा. यह समिट अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने की अपेक्षा करती है और शहर का सबसे अच्छा चेहरा प्रस्तुत करना प्राथमिकता है.

Trending news