CMअशोक गहलोत के खिलाफ पेश PIL खारिज, कोर्ट ने कहा- न्यायालय की अवमानना तय करने के लिए जारी नहीं कर सकते गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1871896

CMअशोक गहलोत के खिलाफ पेश PIL खारिज, कोर्ट ने कहा- न्यायालय की अवमानना तय करने के लिए जारी नहीं कर सकते गाइडलाइन

Pil against cm gehlot rejected: राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि कोर्ट ऐसी कोई कमेटी गठित या गाइड लाइन जारी नहीं कर सकता, जिससे यह तय किया जा सके की कौनसा कृत्य न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. 

CMअशोक गहलोत के खिलाफ पेश PIL खारिज, कोर्ट ने कहा- न्यायालय की अवमानना तय करने के लिए जारी नहीं कर सकते गाइडलाइन

Pil against cm gehlot rejected: राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि कोर्ट ऐसी कोई कमेटी गठित या गाइड लाइन जारी नहीं कर सकता, जिससे यह तय किया जा सके की कौनसा कृत्य न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है. वहीं अदालत ने यह भी कहा कि वह किसी को माफीनामा पेश करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते.

इसके साथ ही जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा कि समान बिंदु पर एक अन्य याचिका पहले से ही अदालत में लंबित चल रही है. जनहित याचिका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से न्यायपालिका पर बयानबाजी को लेकर दायर की गई थी.

कुणाल शर्मा की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि सीएम गहलोत ने न्यायपालिका में भ्रष्टाचार और वकीलों के लिए बयानबाजी कर पूरी न्यायपालिका की प्रक्रिया व उसकी गरिमा को अपमानित किया है. जबकि संविधान के प्रावधान सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार देते हैं, लेकिन सीएम के इस बयान से न्यायपालिका की प्रणाली पर चोट पहुंची है और याचिकाकर्ता भी आहत हुआ है. इसलिए अदालत सीएम से बिना शर्त माफी मंगवाए और बयानबाजी की जांच के लिए संभव हो तो किसी रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए.

ये भी पढ़ें- क्या अशोक गहलोत होंगे मानहानि मामले में आरोप मुक्त? 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे आएगा फैसला

वहीं ऐसी बयानबाजी पर अंकुश रखने के लिए अदालत गाइडलाइन जारी करे. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया है.

Trending news