जयपुर में धीमी हो रही मनरेगा की चाल, इस बार 41.06 प्रतिशत कम मिला रोजगार,बस्सी की स्थिति संतोष जनक
Advertisement

जयपुर में धीमी हो रही मनरेगा की चाल, इस बार 41.06 प्रतिशत कम मिला रोजगार,बस्सी की स्थिति संतोष जनक

बस्सीः जयपुर जिले की सभी 22 पंचायत समितियों में वर्ष 2021 में अप्रैल से नवम्बर व चालू वर्ष में मनरेगा मजदूरों को इस वर्ष 41.06 प्रतिशत ही काम मिल पाया है. इससे साफ जाहिर है कि पंचायत राज विभाग मनरेगा कार्य में रुचि कम दिखा रहा है. दिनों दिन मनरेगा कार्य की गति धीमी होती जा रही है.

 

जयपुर में धीमी हो रही मनरेगा की चाल, इस बार 41.06 प्रतिशत कम मिला रोजगार,बस्सी की स्थिति संतोष जनक

बस्सीः जयपुर जिले की सभी 22 पंचायत समितियों में वर्ष 2021 में अप्रैल से नवम्बर व चालू वर्ष में मनरेगा मजदूरों को इस वर्ष 41.06 प्रतिशत ही काम मिल पाया है. इससे साफ जाहिर है कि पंचायत राज विभाग मनरेगा कार्य में रुचि कम दिखा रहा है. दिनों दिन मनरेगा कार्य की गति धीमी होती जा रही है. वर्ष 2021 में अप्रैल से नवम्बर महीने की समीक्षा में पूरे जयपुर जिले की सभी पंचायत समितियों में मनरेगा मजदूरों ने 4 लाख 66 हजार 222 दिन काम किया, जबकि इसी समयावधि में वर्ष 2022 में मात्र 2 लाख 74 हजार 805 ही दिन काम हो पाया है. 

fallbackउल्लेखनीय है कि जिले में 22 पंचायत समितियां है, जिनमें बस्सी, आमेर, आंधी, चाकसू, दूदू, फागी, गोविन्दगढ़, जालसू, जमवरामगढ़, झोटवाड़ा, जोबनेर, किशनगढ़- रेनवाल, कोटखावदा, कोटपूतली, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, पावटा, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा, तूंगा व विराटनगर पंचायत समितियां हैं.

यह है माहवार कार्य की स्थिति 
 वर्ष 2021 में अप्रेल से नवम्बर तक अप्रैल में 66893 दिवस काम हुआ है. इसी प्रकार मई में 22669, जून में 94020, जुलाई 133286, अगस्त में 38277, सितम्बर में 28619, अक्टूबर में 31727 व नवम्बर महीने में 50731 दिन काम हुआ है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में अप्रेल महीने में 35429, मई में 62064, जून में 69214, जुलाई में 34929, अगस्त में 24643, सितम्बर में 17520, अक्टूबर में 16176 व नवम्बर में 14830 दिन ही काम हो पाया है.

फैक्ट फाइल
महीना 2021 2022 अन्तर
अप्रैल 66893 35429 31464
मई 22669 62064 39395
जून 94020 69214 24803
जुलाई 133286 34929 98357
अगस्त 38277 24643 13634
सितम्बर 28619 17520 11099
अक्टूबर 31727 16176 15551
नवम्बर 50731 14830 35901

जुलाई को छोड़ सभी महीनों में घटे कार्य दिवस
जिले में मनरेगा कार्य में महीनोंवार स्थिति का आकलन किया जाए तो दोनों वर्षों में केवल मई 2021 के मुकाबले मई 2022 में मनरेगा कार्य दिवसों की संख्या बढ़ी, अन्यथा अन्य सभी महीनों में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कार्य दिवसों की संख्या कम रही. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में सर्वाधिक अन्तर रहा। वर्ष 2021 के मुकाबले वर्ष 2022 में 98357 दिवस काम कम हुआ.

जयपुर जिले की सभी 22 पंचायत समितियों में से बस्सी पंचायत समिति की स्थिति फिर भी संतोषजनक है, हालांकि यहां गत वर्ष के मुकाबले मजदूरों को रोजगार तो अधिक नहीं मिल पाया है. बस्सी पंचायत समिति में गत वर्ष अप्रेल से नवम्बर तक के बीच मजदूरों में 21 हजार 169 दिन काम कर लिया था, जबकि इस वर्ष इस समयावधि में 19 हजार 991 दिवस ही काम कर पाए है.

इनका क्या कहना हैं
जयपुर जिले में बस्सी पंचायत समिति की स्थिति सबसे अच्छी है, फिर भी और सुधार का प्रयास किया जाएगा. मनरेगा मजदूरों को भरपूर रोजगार दिया जाएगा.सरपंच व सचिवों को मनरेगा कार्य में गति लाने के निर्देश दिए जाएंगे.रमेश चंद मीना, विकास अधिकारी, पंचायत समिति बस्सी.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- कांठल, नासिक और एमपी में प्याज की बंपर पैदावार, पर दाम इतने कम की किसानों की आंखों से बह रहे आंसू!​

 

Amit Yadav

Trending news