Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर और बांसवाड़ा की सीटों पर फंसा है पेंच, बीजेपी-कांग्रेस की क्यों बढ़ रही चिंताएं..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2196627

Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर और बांसवाड़ा की सीटों पर फंसा है पेंच, बीजेपी-कांग्रेस की क्यों बढ़ रही चिंताएं..

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में नामांकन वापसी की तारीख खत्म हो गई है. अब सबकी नजरें बाड़मेर और बांसवाड़ा सीट पर है, इन दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में चिंता की लकीरे हैं.

 

फाइल फोटो.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा में नामांकन वापसी की तारीख खत्म होने के साथ ही राजस्थान में चुनावी महामुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है.राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से 23 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने की जंग होगी.वहीं, दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.सबकी निगाहें बांसवाड़ा और बाड़मेर सीटों पर टिकी है,जहां के परिणाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें हैं.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को नाम वापसी की तारीख थी. नाम वापसी के बाद अब 152 प्रत्याशी मुकाबले में रह गए हैं.इस प्रकार राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में है.नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 लोकसभा क्षेत्रों के कुल 31 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं.

इन 13 क्षेत्रों में 5 अप्रैल शुक्रवार तक 191 अभ्यर्थियों ने नामांकन किए थे,जिसमें से 8 अभ्यर्थियों ने शनिवार को ही नाम वापस ले लिए. सोमवार को जालोर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए.इसके अतिरिक्त,बाड़मेर से 6, अजमेर, पाली और कोटा लोकसभा क्षेत्रों से 3-3, भीलवाड़ा से 2 और टोंक-सवाई माधोपुर, जोधपुर,चित्तौड़गढ़ और राजसमन्द लोकसभा क्षेत्रों से 1-1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लिए. प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी चुनाव में लड़ रहे हैं.इस प्रकार,राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में 266 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रथम चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होगी और मतगणना 4 जून को होगी.

त्रिकोणीय जंग,दलों में आशंका 

25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस और एलायंस प्रत्याशियों की आमने सामने की जंग है. तीन लोकसभा सीट ऐसी है जहां पर निर्दलीय या दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.इसमें सबसे पहले सीट आती है बाड़मेर-जैसलमेर जहां पर बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम को भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी चुनौती दे रहे हैं.

 बीएपी के प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया

वहीं, उदयपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ताराचंद मीना और बीजेपी के मन्नालाल रावत को बीएपी के प्रत्याशी प्रकाश चंद्र चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं.खास बात है कि कांग्रेस ने भारतीय ट्राइबल पार्टी से गठबंधन किया है,लेकिन बावजूद उसके उदयपुर सीट से बीएपी के प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया और मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया.

नामांकन को वापस लेने का ऐलान किया था

वहीं, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीय प्रत्याशी के रूप में है तो बीएपी की तरफ से राजकुमार रोत मैदान में है.इस सीट पर भी रोचक तथ्य यह है कि कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद डामोर अपनी ही पार्टी खिलाफत करते हुए चुनाव मैदान में है.दरअसल डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने भारतीय ट्राइबल पार्टी से गठबंधन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को वापस लेने का ऐलान किया था,लेकिन इन मौके तक कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: बाड़मेर दौरे पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दलित वोट बैंक पर रहेगी नजर, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

Trending news