Trending Quiz : गर्मियों में ज्यादा प्रोटीन क्यों नहीं लेना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2234169

Trending Quiz : गर्मियों में ज्यादा प्रोटीन क्यों नहीं लेना चाहिए?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Why should one not take too much protein in summer

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 -  गर्मियों में ज्यादा प्रोटीन क्यों नहीं लेना चाहिए?
जवाब 1 - मेडिकल न्यूज टुडे (medicalnewstoday.com)  की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीर की आवश्यकता से अधिक प्रोटीन का सेवन करने से आंतों में परेशानी, डिहाइड्रेशन, मतली, थकान और सिरदर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं. क्रोनिक प्रोटीन की अधिक खपत से हृदय रोग, रक्त वाहिका संबंधी विकार, यकृत और गुर्दे की समस्याएं और दौरे जैसी स्थितियों का खतरा भी बढ़ सकता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.medicalnewstoday.com/articles/322825#:~:text=Consuming%20more%20protein%20than%20the%20body%20needs%20can%20cause%20symptoms,and%20kidney%20issues%2C%20and%20seizures.)

सवाल 2 - कौन सा फल बैक्टीरिया को मार देता है?
जवाब 2 - नींबू बैक्टीरिया को मार देता है.

सवाल 3 - छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?
जवाब 3 - फिजी को छोटा भारत कहा जाता है.

सवाल 4 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब 4 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.

सवाल 5 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 5 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.

सवाल 6 - कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है?
जवाब 6 - हाथी अपना सारा काम नाक से करता है.

सवाल 7 - रविवार की छुट्टी को किस देश ने शुरू किया था?
जवाब 7 - असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था. ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

Trending news