Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर दौरे पर है. इस दौरान वह पूर्वी राजस्थान को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पूर्वी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों को इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
Trending Photos
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंच गए है. इस दौरान वह पूर्वी राजस्थान को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पूर्वी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों को इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. 1 लाख करोड़ के इस प्रोजेक्ट से राजस्थान को कृषि ,उद्योग के पानी और पेयजल मिलेगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जयपुर में वसुंधरा राजे को कहा- वेरी गुड मैडम, भैरोंसिंह को भी किया याद
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी के लिए दल से ज्यादा देश महत्वपूर्ण है', जयपुर में बोले पीएम मोदी
Rajasthan News: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर बवाल का मामला
पुलिस ने NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को कोर्ट में किया पेश
कोर्ट ने जाखड़ और अन्य कार्यकर्ताओं को दी जमानत
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्राएं हुई थी बेहोश
घटना के बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया था जाखड़ और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार
Rajasthan News: किसान अनशन पर, विधायक ने दिया समर्थन
MSP की मांग को लेकर 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन मे आज हनुमानगढ़ के किसान नेता व किसान जिले की अलग-अलग तहसीलों मे धरने व आमरण अनशन पर बैठे है. खास बात ये की स्थानीय विधायक गणेशराज बंसल किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें खुला समर्थन दिया. साथ ही किसानों की बात को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. वही युवा किसान नेता रेशम सिंह मानुका और राय साहब चाहर ने चेतावनी दी की अगर शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Rajasthan News: पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 4 रेल प्रोजेक्ट की सौगात.
6500 करोड़ की 4 रेल परियोजनाओं की सौगात.
3 दोहरीकरण कार्यों का शिलान्यास व 1 विद्युतीकरण का लोकार्पण.
1204 करोड़ लागत की जयपुर से सवाई माधोपुर 131.27 किमी,
1634 करोड़ की अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) 178.20 किमी,
3086 करोड़ की लूनी-समदड़ी-भीलड़ी 271.97 किमी का शिलान्यास.
जबकि 604 किमी रूट के विद्युतीकरण का किया लोकार्पण.
भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना-रतनगढ़ का विद्युतीकरण.
602 करोड़ की लागत से हुआ है इस रूट का विद्युतीकरण.
Rajasthan News: पीएम मोदी का सम्बोधन सम्पन्न
सम्बोधन में पीएम ने जताया नारी-शक्ति का विशेष आभार. कहा - आज का यह आयोजन और दिन आप लोगों के कारण ही है. पीएम ने महिलाओं का जताया आभार. पीएम मोदी मंच से उतर जनता के बीच पहुचें.
Rajasthan News: ईआरसीपी के मंच से किसानों को पीएम मोदी का संदेश
पीएम ने कहा - कांग्रेस के लोग किसानों के लिए बातें बड़ी-बड़ी करते हैं. लेकिन ना खुद कुछ करते हैं, ना ही दूसरों को कुछ करने देते हैं. पीएम बोले - भाजपा की नीति विवाद की नहीं, बल्कि संवाद है. हम विरोध में नहीं, बल्कि सहयोग में विश्वास करते हैं. हम व्यवधान में नहीं, समाधान में यकीन करते हैं - पीएम मोदी. हमारी सरकार ने ईआरसीपी को स्वीकृत भी किया और विस्तार भी - मोदी
Rajasthan News: पीएम के भाषण में भैरोसिंह, वसुंधरा और भजनलाल !
मोदी ने राजस्थान के विकास में तीनों का बताया योगदान. कहा - पहले भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान को विकास की तरफ़ बढ़ाया. उसके बाद वसुंधरा राजे ने विकास को गति दी. अब भजनलाल सरकार इसे आगे बढ़ा रही है. भजनलाल सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छवि और छाप दिखती है.
Rajasthan News: PM मोदी ने आगे कहा कि पानी का महत्व राजस्थान से ज्यादा कौन समझ सकता है. यहां कई क्षेत्रों में इतना भयंकर सूखा पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के समन्दर में जा रहा है. इसी के चलते अटल जी की सरकार ने नदियों को जोड़ने का विज़न रखा. मकसद यही था कि जिन नदियों में ज़रूरत से ज्यादा पानी है. जो पानी समन्दर में बह रहा है. उस अतिरिक्त पानी को सूखा-ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस योजना को मजबूती दी. लेकिन कांग्रेस कभी भी आपके जीवन से मुश्किलों को कम नहीं होने देना चाहती. हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था. कांग्रेस समाधान की बजाय जल-विवाद को ही बढ़ावा दिया है. राजस्थान ने तो इस कु-नीति के कारण बहुत कुछ भुगता है. यहां की माताओं-बहनों और किसानों ने भुगता है.
Rajasthan News: PM मोदी ने आगे कहा कि भजनलाल जी की सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छवि और छाप दिखती है. पिछले एक साल में क्या-क्या काम हुए हैं? इस बारे में यहां विस्तार से बताया गया. विशेष रूप से गरीब परिवारों, घूमन्तु परिवारों के लिए अनेक फ़ैसले लिए गए. यहां के नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया था. पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन गई थी. भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
Rajasthan News: PM मोदी का संबोधन- देश ने लोकसभा में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 साल में हिन्दुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है. 60 साल के बाद भारत की जनता ने केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाई है. लगातार तीसरी बार हमें देशवासियों की सेवा का अवसर और आशीर्वाद दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. चुनाव नतीजों के हिसाब से देंखें तो वहां लगातार तीसरी बार बहुमत मिला.
Rajasthan News: जयपुर पीएम मोदी का संबोधन शुरू
पीएम बोले- मैं राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा की सरकार को 1 साल पूरा करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं जब खुली जीप में आ रहा था, जितने लोग पंडाल में इसे तीन गुना लोग बाहर है. बीते एक साल में राजस्थान में विकास करने के लिए भजनलाल जी और उनकी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. बडे-बडे निवेशक कुछ दिन पहले राजस्थान में जुटे थे.
जन कल्याण हेतु प्रतिबद्ध राज्य सरकार के सफ़लतम एक वर्षीय कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता हेतु जयपुर पधारने पर विकसित भारत के शिल्पकार माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।#एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष pic.twitter.com/W7LnYMWGhY
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 17, 2024
Rajasthan Live News: टोंक में लाभार्थीयों के लिए पीएम की सभा में इंतज़ाम
टोंक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में जनसभा आज, टोंक में लाभार्थीयों के लिए इंतज़ाम, कोटा, बूँदी, सहित कई ज़िलों के लाभार्थियों के लिए टोंक में किए गए विशेष इंतज़ाम, ऊर्जा और ज़िला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने लिया तैयारियों का जायज़ा, टोंक में NH 52 पर पन्नाधाय कॉलेज में लाभार्थियों के लिए किए गए इंतज़ाम, मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे लाभार्थीयों के बीच, ज़िला प्रशासन की और से लाभार्थियों के लिए अलाव, चाय नाश्ते गर्म पानी सहित किए गए हैंकई तरह के इंतज़ाम, टोंक से जयपुर के लिए हो रहे रवाना.
Rajasthan Live News: पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में सभा
दौसा, पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में सभा, जिले से भाजपाई भी जा रहे सभा में, करीब 250 वाहन जा रहे जिले से दादिया, जिनमें करीब 9 हजार लोगों की जाने की संभावना, बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा,महवा से राजेंद्र मीणा,लालसोट से रामविलास मीणा,सिकराय से विक्रम बंशीवाल और दौसा से जगमोहन मीणा के नेतृत्व में जा रहे सभा में, हाईवे पर बनाई गई है चेक पोस्ट.
Rajasthan Live News: बाराणी गांव के निकट हुआ भीषण सडक हादसा
बाराणी गांव के निकट हुआ भीषण सडक हादसा, दो ट्रको की हुई भिडंत, हादसे के बाद दोनो ही ट्रको मे लगी आग, आग लगने से ट्रक मे फंसे चालक जिंदा जले, सूचना मिलते ही नागौर सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर.
Rajasthan Live News: 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
जयपुर, आज जयपुर में PKC-ERCP समेत 1 लाख करोड की सौगात देंगे, प्रोजेक्ट से राज्य को मिलेगा 4,000 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी, राज्य के 4.03 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलें लहरा सकेगी, गांवों में ईको टूरिज्म बढ़ेगा,21 जिलों के शहर कस्बों में पानी बढ़ेगा, दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ औधोगिक क्षेत्रों को पानी मिलेगा, चंबल नदी की सहायक नदियों का पानी समुद्र में नहीं बहेगा, बनास,मोरेल,बाणगंगा,पार्वती,कालीसिंध,गंभीर नदियों का बेसिन डायवर्ट होगा, सूखाग्रस्त क्षेत्र में आमजन को पेयजल,सिंचाई,उघोगों के लिए पानी मिलेगा.
Rajasthan Live News: राजस्थान में 17 साल बाद सुलझी ERCP की गुत्थी
जयपुर, राजस्थान में 17 साल बाद सुलझी ERCP की गुत्थी, विवादों-राजनीति में फंसा ERCP का सपना पूरा होगा, 46,400 करोड़ की 24 योजनाओं की शिलान्यास करेंगे PM, PKC-ERCP से राज्य की 40 प्रतिशत आबादी तक पहुंचेगा पानी, राजस्थान के 21 जिलों तक पहुंचेगा पेयजल-सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने सुलझाया विवाद, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच सालों का विवाद सुलझाया, इसके बाद केंद्र,राजस्थान,मध्य प्रदेश सरकारों के बीच हुआ MOU.
Rajasthan Live News: PKC-ERCP की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
जयपुर, PKC-ERCP की आधारशिला रखेगे PM मोदी, दादिया गांव में आज होगा राज्य स्तरीय समरोह, राजस्थान को 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, PKC-ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण, नौनेरा बैराज का लोकार्पण और पहले चरण के तीन पैकेज का शिलान्यास, पहले चरण के 9416 करोड़ के तीन पैकेज का शिलान्यास करेंगे, प्रोजेक्ट के पहले पैकेज की लागत करीब 2395 करोड़ रुपए, दूसरे पैकेज की लागत करीब 2330 करोड़ रुपए, तीसरे पैकेज की लागत 4690 करोड़ रुपए, पहले पैकेज में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर, दूसरे पैकेज में नौनेरा पम्प हाउस से चंबल नदी तक नहरी तंत्र, तीसरे पैकेज में मेज नदी पर पम्प हाउस,ईसरदा तक नहरी तंत्र के निर्माण होगा.
Rajasthan Live News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल
जयपुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे जयपुर, आज सुबह 10 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, MP के राजकीय विमान से भोपाल से आएंगे जयपुर, PKC-ERCP के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल.
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज
जयपुर, धानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज, दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तमाम चीजों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी, SPG, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई फुल ड्रेस रिहर्सल, DGP यूआर साहू सहित पुलिस मुख्यालय के कई आला अधिकारी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद, सुबह 8 बजे से ही सभा स्थल और आसपास के क्षेत्र में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी, ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.