Rajasthan Live News: राहुल गांधी पर बीजेपी का जोरदार हमला, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603146

Rajasthan Live News: राहुल गांधी पर बीजेपी का जोरदार हमला, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. उनके दौरे के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं राजस्थान के 16 जिलों में भारतीय मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के साथ-साथ बारिश होने और तापमान में गिरावट आने का येलो अलर्ट जारी किया है.  

 

Rajasthan Live News: राहुल गांधी पर बीजेपी का जोरदार हमला, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. उनके दौरे के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दूसरी ओर, राजस्थान के 16 जिलों में भारतीय मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ-साथ बारिश होने और तापमान में गिरावट आने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

 

16 January 2025
12:28 PM

Rajasthan Live News: जिला स्तरीय जनसुनवाई आज, भोपालगढ़ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिया जाएगा जिला कलेक्टर को ज्ञापन,किसानों के फसल खराबा 2023 का मुआवजा,किसानों के मूंग की राशि तुरंत दिलवाने,नियमित सोनोग्राफी, डायलिसिस मशीन शुरू करने,टूटी हुई सड़को,नगरपालिका के प्रमुख चौराहों पर CCTV कैमरे,चोरियों का खुलासा करवाने,पानी की समस्या सहित कई मुद्दों को लेकर देंगे ज्ञापन.

12:10 PM

Rajasthan Live News: 2024 रीट के आवेदन हुए बंद रात 12 बजे से आवेदन हुए बंद इस बार रीट के लिए 14,27,248 आवेदन हुए प्राप्त, लेवल 1 के लिए 3,46,009 आवेदन प्राप्त हुए, लेवल 2 के लिए 9,66,738 आवेदन प्राप्त हुए, दोनों लेवल के लिए 1,14,501 आवेदन प्राप्त हुए हैं 27 फरवरी को दो पारियों मे आयोजित होंगी रीट की परीक्षा, बोर्ड जुटा अब परीक्षा की तैयारियो मे, बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने दी जानकारी

11:39 AM

Rajasthan Live News: पारीक चौक में युवकों ने दिया घटना को अंजाम, पहले घर पर पथराव और फिर बाइक को किया आग के हवाले, देर रात की घटना,सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, आपसी विवाद का बताया जा रहा मामला, पुलिस के पास नहीं पहुंचा कोई परिवाद, वही जांच का विषय.

11:05 AM

Rajasthan Live News: श्रीगंगानगर से खबर SP गौरव यादव ने किए ट्रांसफर कई थानों के बदले थानाधिकारी 17 CI और 24 SI के किए तबादले रामप्रताप को लगाया करणपुर थानाधिकारी, बलवंतराम को लगाया केसरीसिंहपुर थानाधिकारी, SI सिरकोर को लगाया गजसिंहपुर.

10:45 AM

Rajasthan Live News: अनूपगढ़ जिले को बहाली की मांग को लेकर कल अनूपगढ़ रहेगा बन्द, अनूपगढ़ जिले की विभिन्न मंडियो में भी बाजार रखें जायेगे बन्द, कल 365 हैड, रावला, घडसाना, अनूपगढ़, रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर सहित अन्य मंडिया रहेगी बन्द, कल बन्द के दौरान तय होगी आंदोलन की आगामी रणनीति, जिला बचाओ संघर्ष समिति को विभिन्न संगठनों का भी मिल रहा है समर्थन, नगरपरिषद के उपसभाति और भाजपा नेता सतपाल मुंजाल ने शांतिव्यवस्था बनाये रखने की अपील की.

10:19 AM

Rajasthan Live News: क्वार्ट्ज मिनरल की 4 खदानों की हुई जांच जयपुर मुख्यालय से खनिज विभाग की विजिलेंस टीम ने की जांच जांच में टीम को मिली गड़बड़ी इन चारो खदान मालिकों ने खुद के रवन्ना दुसरो को बेचे टीम ने 20 करोड़ 3 लाख रूपए का लगाया जुर्माना कांग्रेस विधायक अर्जुन बामनिया के बेटे तपेश बामनिया की खदान पर भी लगा जुर्माना गढ़ी उप प्रधान कांग्रेस नेता दशरत सिंह की मेवाड कंसट्रक्शन पर भी लगा जुर्माना लक्ष्मणलाल भील और वर्द्धमान मिनरल पर भी लगाया जुर्माना विभाग ने खदाने निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा

10:19 AM

Rajasthan Live News: जयपुर कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह आज. निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को दिलाई जाएगी शपथ. साथ में नई कार्यकारिणी को भी दिलाई जाएगी शपथ. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा,राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद राव राजेंद्र सिंह, सिविल लाइन MLA गोपाल शर्मा भी करेंगे शिरकत. कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता.

10:14 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान पर्यटन विभाग में अधिकारियों के तबादलें संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच को जयपुर से उदयपुर लगाया आईफा के कारण 10 मार्च के बाद सुमिता सरोच का तबादला प्रभावी होगा सहायक निदेशक कृष्ण कुमार को जैसलमेर से अजमेर लगाया सहायक निदेशक विवेक जोशी को उदयपुर से चित्तौडगढ लगाया सहा.निदेशक महेश कुमार व्यास को बीकानेर लगाया सहा.निदेशक दिव्यानी बरडिया को उदयपुर लगाया सहा.निदेशक कमलेश्वर सिंह को जैसलमेर लगाया सहा.निदेशक हिमांशु मेहरा को जयपुर निदेशालय लगाया संयुक्त शासन सचिव मोहम्मद अबुबक्र ने आदेश जारी किए

09:15 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का आज का अवकाश हालांकि स्कूल स्टाफ को करनी होगी ड्यूटी आदेश सरकारी के साथ गैर सरकारी स्कूलों पर भी होंगे लागू आदेश की अवहेलना पर नियमों के तहत होगी कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर CDEO अंजना त्यागी ने जारी किए आदेश जिले में देर रात्रि को हुई हल्की मावठ ऐसे में फसल को फायदा लेकिन जाड़ा जोरदार 

08:22 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी दौसा, बूंदी, बारां, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर और धौलपुर दिलों के लिए अलर्ट इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव

07:10 AM

Rajasthan Live News: दिल्ली जयपुर हाइवे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक केमिकल से भरा टेंकर बेकाबू होकर पलट गया और भीषण आग पकड़ ली. चालक ने टेंकर से कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और 8 से 10 दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, टेंकर को उठाने की कोशिश में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं.

06:24 AM

Rajasthan Live News: जयपुर पुलिस मुख्यालय से खबर 5 पुलिस निरीक्षकों के किए गए तबादले हमीर सिंह, भवानी सिंह, राजेंद्र चौधरी, मांगीलाल बिश्नोई विनोद सांखला का किया गया तबादला प्रशासकीय आधार पर किए गए तबादले वहीं दोपहर में जारी हुई तबादला सूची में शामिल पुलिस निरीक्षक भजन लाल का तबादला किया गया निरस्त एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल ने जारी की तबादला सूची

06:23 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे कर्मचारी संघिंबसे संवाद. मंगलवार सुबह 11 बजे होगी बजट पूर्व चर्चा.कर्मचारी संघों के साथ बजट पूर्व चर्चा करेंगे सीएम. दोपहर 02.30 बजे राजस्थान मण्डपम को लेकर बैठक. शाम 4 बजे किसान रजिस्ट्री योजना का प्रेजेंटेशन देखेंगे सीएम.

06:23 AM

Rajasthan Live News:  इंतज़ार की घड़िया खत्म! चिकित्सा विभाग के तबादलों की आने लगी सूचियां 90 मेडिकॉज के प्रार्थना पत्र पर पारस्परिक तबादले सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, लेब टेक्नीशियन, ANM संवर्ग की जारी हुई तबादला सूची

06:22 AM

Rajasthan Live News: खान विभाग में 39 अधिकारियों के तबादले. अब MP मीना होंगे जयपुर के अतिरिक्त निदेशक. वहीं BS सोढा को अतिरिक्त निदेशक खान मुख्यालय उदयपुर. इसके अलावा अधीक्षण खनि अभियंता, खनि अभियंता, सहायक खनि अभियंता, भूविज्ञान में अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण भू वैज्ञानिक, वरिष्ठ भी वैज्ञानिक और भू वैज्ञानिकों के हुए तबादले. 45 फोरमैन ग्रेड प्रथम के किए गए तबादले. 43 फोरमैन ग्रेड द्वितीय, सर्वेयर आदि के हुए तबादले. 56 मंत्रालयिक कर्मचारियों की भी तबादला सूची जारी.

06:22 AM

Rajasthan Live News: नववर्ष 2025 का पहला सावा,शहर मे शहनाई की गूंज होगी शुरू। जनवरी में दस हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान। 60 प्रतिशत गार्डन बुक, मलमास खत्म होने के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत। धनु मलमास खत्म होने के साथ ही पहले सावे पर गूंजेगी शहनाइयां। जयपुर जिले में जनवरी में 18 हजार से अधिक शादियां होगी। प्रदेशभर में एक लाख से अधिक शादियां होंगी। फिजुलखर्ची की रोकथाम के लिए भी सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होंगे।

06:22 AM

Rajasthan Live News: जयपुर स्वास्थ्य विभाग से खबर अब शुरू हुआ तबादला सूची आने का दौर 39 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के तबादले

06:21 AM

Rajasthan Live News:  कृषि विभाग में तबादले. 272 अधिकारियों की जारी हुई तबादला सूची. कृषि अधिकारी से लेकर सहायक निदेशक, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक और अतिरिक्त निदेशक स्तर तक के अधिकारी बदले. कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने जारी किए आदेश.

06:21 AM

Rajasthan Live News:  कृषि विभाग में तबादले. कृषि अभियांत्रिकी सेवा के 157 अधिकारी बदले. कनिष्ठ अभियंता से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता बदले गए. उप सचिव नवरत्न कोली ने जारी किए आदेश.

06:21 AM

Rajasthan Live News:  सहायक प्रोगामर और सूचना सहायको के तबादले. 198 सहायक प्रोगामर और सूचना सहायको के तबादले. 5 सहायक प्रोगामर, सूचना सहायको के तबादले निरस्त.

06:20 AM

Rajasthan Live News: आबकारी विभाग में तबादले. 20 आबकारी निरीक्षकों के किए गए तबादले. जयपुर शहर पूर्व में जितेंद्र सिंह शेखावत को लगाया. चाकसू में गगन यादव, शाहपुरा जयपुर ग्रामीण में नीरज शर्मा. 10 प्रहराधिकारियों के भी किए गए तबादले. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने जारी किए आदेश.

Trending news