Kotputli News: बीजेपी प्रत्याशी हंसराज पटेल ने रैली निकालकर किया अपना नामांकन दाखिल
Advertisement

Kotputli News: बीजेपी प्रत्याशी हंसराज पटेल ने रैली निकालकर किया अपना नामांकन दाखिल

Kotputli News: आज चौथे दिन कोटपूतली के भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया. रैली के दौरान सासंद राज्यवर्धन राठौड़ व टोंक सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया साथ रहे.

 

Kotputli News: बीजेपी प्रत्याशी हंसराज पटेल ने रैली निकालकर किया अपना नामांकन दाखिल

Kotputli News: नामांकन भरने के आज चौथे दिन कोटपूतली के भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल अपने हजारों समर्थकों के साथ मिलकर रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया.

रैली डाबला रोड़ के गायत्री गार्डन से होकर जनाना अस्पताल तक भारी रैली के रूप मे जनाधार दिखा. नामांकन रैली के दौरान जयपुर ग्रामीण सासंद राज्यवर्धन राठौड़ व टोंक सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया साथ रहे.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी के साथ वसुंधरा-पूनिया-शेखावत को भी जगह

रैली से पहले दीप मैरिज गार्डन मे एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे. राठौड़ व जोनापुरिया सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार बनेगी, जो हर हाल मे प्रदेश मे तेज गति से प्रदेश की प्रोग्रेस मे चार चांद लगाएगी. 

इस बार कोटपूतली में भाजपा काफी सालों बाद भारी मतों से जितने जा रहीं है. पिछले पांच साल मे जो कोटपूतली मे तनाशाई कर रखी है, उसे खत्म करनी है. जोनापुरिया ने कहा कि कोटपूतली से मेरी राजनीतिक शुरुआत हुई थी, जो अब मेरा 15 साल बाद सपना पूरा हो रहा है. वहीं, प्रत्याशी हंसराज पटेल ने कहा कि मुझे कोटपुतली जितने का मौका देती है, तों मैं कोटपूतली की जनता की सेवा करूंगा. 

यह भी पढ़ेंः BJP की तीसरी सूची जारी, गजेंद्र सिंह को लोहावट, डांगी को वल्लभनगर से टिकट, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कौन है महेंद्र सिंह राठौड़ और अजीत सिंह मेहता

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है, जिसको लेकर लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करा रहे हैं. ऐसे में पार्टियों काफी जोश में नजर आ रही हैं. अब देखना होगा कि इस बार राजस्थान का 'राजा' कौन कहलाता है? 

Trending news