Jaipur News: UDH मंत्री खर्रा फाइल का करते रहे इंतजार, DLB डायरेक्टर ने मेयर मुनेश गुर्जर को फिर जारी किया नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2436986

Jaipur News: UDH मंत्री खर्रा फाइल का करते रहे इंतजार, DLB डायरेक्टर ने मेयर मुनेश गुर्जर को फिर जारी किया नोटिस

Jaipur News: स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा शाम तक जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन से जुड़ी फाइल का इंतजार करते रहे, उधर डीएलबी ने एक और नोटिस जारी कर दिया है.

Jaipur News: UDH मंत्री खर्रा फाइल का करते रहे इंतजार,  DLB डायरेक्टर ने मेयर मुनेश गुर्जर को फिर जारी किया नोटिस

Jaipur News: स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा शाम तक जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन से जुड़ी फाइल का इंतजार करते रहे और डीएलबी ने एक और नोटिस जारी कर दिया है.  DLB निदेशक कुमार पाल गौतम की तरफ से शाम को जारी नोटिस में महापौर मुनेश गुर्जर को तीन दिन में अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है.

इसमें भी एसीबी की और से दर्ज मामले का हवाला दिया गया है. जानकारी के मुताबिक उपनिदेशक स्तर पर हुई जांच में महापौर के निलंबन की अनुशंसा की गई है.  विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नगरपालिका अधिनियम की धारा 39 के तहत अंतिम नोटिस देना आवश्यक है, जो निदेशक जारी करता है.

उपनिदेशक जांच अधिकारी है और निदेशक सुनवाई का अंतिम मौका देता है. इसलिए अधिनियम के तहत नोटिस जारी करना आवश्यक था. हालांकि मंत्री खर्रा ने इस प्रक्रिया की पहले जानकारी नहीं देने पर नाराजगी जताई है. उधर मंत्री खर्रा आज दोपहर बाद पाली से जयपुर पहुंचे. 

पाली से रवाना होने से पहले अधिकारियों को महापौर प्रकरण से जुड़ी फाइल जयपुर पहुंचते ही लाने के लिए निर्देशित किया गया. शाम को सचिवालय पहुंचे और फाइल आने का इंतजार करते रहे. काफी देर बाद विभागीय अधिकारियों को फोन किया तो उन्हें नया नोटिस जारी करने की जानकारी दी गई. मंत्री ने इस पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने सवाल किया कि- क्या पहले नोटिस गलत जारी कर दिया, कोई और कारण तो नहीं है. गौरतलब है कि महापौर एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news