Trending Photos
Karauli News: विधायक हंसराज मीणा शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे उन्होंने राजकीय पीजी महाविद्यालय में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया विधायक हंसराज मीणा ने कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया सपोर्टर विधायक ने अन्य कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की
आपको बता दें कृषि महाविद्यालय में शिक्षक नहीं होने,कन्या छात्रावास शुरू करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दिनों छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर विरोध जताया था विधायक ने छात्रों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक हंसराज मीणा राजकीय उप जिला अस्पताल सपोटरा पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और चिकित्सा कर्मियों की मीटिंग लेकर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए
उपस्थिति पंजिका में चिकित्सकों के अनुपस्थित होने के बावजूद CL नहीं लगी मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई और चिकित्साप्रभारी डॉक्टर हंसराज मीना को तुरंत CL लगाने के आदेश दिए मीटिंग के दौरान कुछ नर्सिंग कर्मियों के ड्रेस कोड में नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई और अस्पताल परिसर में तंबाकू गुटखा के सेवन करने पर जुर्माना राशि वसूलने की बात कही,
विधायक ने चिकित्सा कर्मियों को मरीजों के साथ व्यवहार में सुधार करने की नसीहत भी दी. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष चंद्र मीणा के मांगपत्र पर नसबंदी के लिए लेप्रोस्कोपिक उपकरण खरीदने के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की और अस्पताल के बाहर परिसर में सीसी निर्माण करवाने की बात कहीं.
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ ओपी मीना भी मौजूद रहे.
इसके बाद विधायक ने लोकेशनगर में पहुंचकर पौषबड़ा प्रसादी और सम्मान समारोह में भाग लिया. इस दौरान विधायक हंसराज मीणा का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया वहीं ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए देने सहित एक बोरवेल लगाने की घोषणा की.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!