Jaipur Gas Tank Fire: जयपुर अग्निकांड से पूरा देश सहमा हुआ है. हर स्तर से मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 41 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस बीच राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस अनूप कुमार की एकलपीठ के निर्देश पर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने को कहा गया है. वहीं भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय, राज्य के मुख्य सचिव, और आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द जवाब दिया जाए.
इस हादसे को लेकर भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय, राज्य के मुख्य सचिव, और आपदा प्रबंधन विभाग से जवाब दाखिल करने को कहा हैं. प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एंव दुर्घटना नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर एक समीक्षा बैठक की है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
बता दें कि भजनलाल सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं केंद्र सरकार ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. ये हादसा इतना खौफनाक था कि इसकी चपेट में कई गाड़ियां, गोदाम, और दुकानें, पेट्रोल पंप आ गए थे. कई गंभीर लोगों को इलाज चल रहा है.
जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के बाद हुए भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई और 41 लोग घायल हुए. यह हादसा इतना भयानक था कि शव के जले हुए अवशेष को पोटली में ले जाना पड़ा. जयपुर के भांकरोटा इलाके में यह हादसा हुआ, जहां एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई और आसपास खड़े कई वाहन जलकर स्वाहा हो गए.