">Jaipur Tank Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में लावारिस लाशों में रिटायर्ड IAS करणी सिंह की हुई पहचान, बेटियों के DNA से हुआ मिलान
Jaipur Gas Balst Incident: आईएएस करणी सिंह की मौत की पुष्टि डीएनए रिपोर्ट के आधार पर हुई है. वह भांकरोटा कृषि फार्म से जयपुर लौट रहे थे, लेकिन इस दौरान वह हाईवे पर एक अग्निकांड की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के बाद हुए भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई और 41 लोग घायल हुए. यह हादसा इतना भयानक था कि शव के जले हुए अवशेष को पोटली में ले जाना पड़ा. जयपुर के भांकरोटा इलाके में यह हादसा हुआ, जहां एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई और आसपास खड़े कई वाहन जलकर स्वाहा हो गए. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह राठौड़ के लापता होने के बाद उनकी बेटियों के डीएनए सैंपल लिए गए थे, जिनका मिलान अग्निकांड में मिले शवों के साथ किया गया था. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर अब यह पुष्टि हो गई है कि करणी सिंह इस भीषण अग्निकांड में मारे गए थे. जानकारी के अनुसार, वे भांकरोटा कृषि फार्म से जयपुर लौट रहे थे, जब सुबह करीब 6 बजे यह हादसा हुआ.
भांकरोटा इलाके में हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुई भीषण दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती हैं. इस हादसे में एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे के बाद पहचान न हो पाने वाले शवों की संख्या पांच बताई जा रही थी, लेकिन अब यह संख्या चार हो गई है, क्योंकि एक शव के जलने के बाद दो टुकड़े हो गए थे. फिलहाल, दो शवों की पहचान अभी भी बाकी है.
शनिवार को हुई डीएनए जांच के बाद चार में से दो शवों की पहचान हो गई है. इनमें एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी करणी सिंह का शव है, जो दिसंबर 2008 में सेवानिवृत्त हुए थे. वह अजमेर और श्रीगंगानगर जिलों के कलेक्टर भी रह चुके थे. सेवानिवृत्ति के समय, वह आरयूआईडीपी परियोजना के निदेशक थे. इसके अलावा, वह राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव और अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भी रह चुके थे. दूसरा शव यूपी निवासी संजेश का है.
पुलिस के अनुसार, एक ट्रक के एलपीजी टैंकर में टक्कर मारने के बाद एक बड़ा हादसा हुआ. टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ और गैस चारों ओर फैल गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास से गुजर रही बस, ट्रक और कारें आग की चपेट में आ गईं. इस हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 300 मीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. एक स्कूल वैन चालक ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं और वहां अफरातफरी मची हुई थी. इस हादसे में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी करणी सिंह सहित 14 लोगों की मौत हो गई, जो अजमेर और श्रीगंगानगर के कलेक्टर भी रह चुके थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!