Jaipur News:CID CB की जयपुर में बड़ी कार्रवाई,स्प्रिट से तैयार नकली शराब के 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
Advertisement

Jaipur News:CID CB की जयपुर में बड़ी कार्रवाई,स्प्रिट से तैयार नकली शराब के 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

Jaipur News:राजस्थान पुलिस मुख्यालय की CID CB टीम ने शुक्रवार को जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड पर एक पिकअप से राजस्थान निर्मित देशी शराब की 73 पेटियां बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

Jaipur Crime News

Jaipur News:राजस्थान पुलिस मुख्यालय की CID CB टीम ने शुक्रवार को जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड पर एक पिकअप से राजस्थान निर्मित देशी शराब की 73 पेटियां बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

अनेक ऑपरेशन चलाए जा रहे
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्प्रिट से नकली देशी शराब तैयार कर जयपुर और अजमेर में सप्लाई करने की बात कबूली है.ADG क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अनेक ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. 

आबकारी एक्ट में गिरफ्तारी
उसी के तहत शुक्रवार को CID CB टीम ने जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड पर एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें अवैध देशी शराब के 73 कार्टन मिले.इस पर पिकअप में सवार नागौर जिले के तस्कर श्रवण बावरी नेमीचंद नायक और गोविंद उर्फ गोपी लूहार को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया. 

एजेंटों को सप्लाई 
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने नागौर जिले में अपने गांव में स्प्रिट से नकली देशी शराब तैयार कर राजस्थान ब्रांड की देशी शराब की पैकिंग में पैक कर जयपुर और अजमेर के अपने एजेंटों को सप्लाई करने की बात कबूली हैं.एजेंट कच्ची बस्तियों में जाकर शराब खपा देते है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और एजेंटों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें:Baran News:आबकारी विभाग की दबिश में 1 आदमी के पैरों में लगी गोली बनी जांच का विषय,अधिकारी पर लगे आरोप

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 : PCC में कांग्रेस नेता बोले- OSD शशिकांत ना होते, तो अशोक गहलोत CMR में होते...!

यह भी पढ़ें:Jhunjhunu News:यमुना के पानी को लेकर 81 दिन भी किसानों का धरना जारी,किसानों ने कहा-मांगे नहीं मानी तो लोकसभा चुनाव...

Trending news