जयपुर विकास प्राधिकरण की PWC की बैठक, 6 करोड़ रुपये से शहर का होगा विकास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1224781

जयपुर विकास प्राधिकरण की PWC की बैठक, 6 करोड़ रुपये से शहर का होगा विकास

रवि जैन ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-12 में ग्राम सिरसी तहसील जयपुर में नवीन आवासीय योजना का अनुमोदन किया गया. योजना में 4505 वर्गमीटर भूमि आवासीय, 554 वर्गमीटर व्यावसायिक और 9194 भूमि वर्गमीटर अन्य उपयोग हेतु आरक्षित की गई है. 

जयपुर विकास प्राधिकरण की PWC की बैठक, 6 करोड़ रुपये से शहर का होगा विकास

Jaipur: जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये और जोन-12 में सृजित दो नवीन योजनाओं का अनुमोदन किया गया. 

बैठक में जोन-10 क्षेत्राधिकार में नाई की थड़ी से मथुरादासपुरा तक सड़क नवीनीकरण के लिए 3.09 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. रिंग रोड परियोजना के जोन-11 स्थित पीएपी एरिया में बीटी सड़क निर्माण के लिए 2.72 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. 

यह भी पढे़ं- 29 जून तक होगी समर्थन मूल्य पर चना खरीद, 24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसानों से

रवि जैन ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-12 में ग्राम सिरसी तहसील जयपुर में नवीन आवासीय योजना का अनुमोदन किया गया. योजना में 4505 वर्गमीटर भूमि आवासीय, 554 वर्गमीटर व्यावसायिक और 9194 भूमि वर्गमीटर अन्य उपयोग हेतु आरक्षित की गई है. 

उन्होंने बताया कि दूसरी योजना जोन-12 में ग्राम सिरसी तहसील जयपुर में नवीन सृजित आवासीय योजना का अनुमोदन किया गया. योजना का सृजन लगभग 12 हजार वर्गमीटर में किया गया है, जिसमें भूमि आवासीय, व्यावसायिक और अन्य उपयोग के लिए आरक्षित की गई है. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news