IRCTC Ramayana Yatra: शुरू हो रही रामायण यात्रा ट्रेन, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1304840

IRCTC Ramayana Yatra: शुरू हो रही रामायण यात्रा ट्रेन, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

Jaipur: आईआरसीटीसी रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन 24 अगस्त से 12 सितम्बर तक संचालित की जा रही है. प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका है.

ट्रेन में 20 दिन की यात्रा में ये सुविधा मिलेगी.

Jaipur: आईआरसीटीसी रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन 24 अगस्त से 12 सितम्बर तक संचालित की जा रही है. प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका है. जून माह मे श्री रामायण यात्रा के लिए चलायी गई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की अति लोकप्रियता को देखते हुए , इस टूर का पुनः संचालन होने जा रहा है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को 24 अगस्त से दोबारा चलाने का निर्णय किया है.

धार्मिक और विरासत स्थलों का भ्रमण
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि, इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत के विविधताओं से भरपूर धार्मिक और विरासत स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है. धार्मिक और विरासत स्थल जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसकी अवधि को 18 दिनों से बढ़ाकर 20 दिनों का कर दिया गया है.

ट्रेन में 20 दिन की यात्रा में सुविधा मिलेगी
आईआरसीटीसी रामायण यात्रा वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे. साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा.  ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन और यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में सुविधा होगी.

 इस 20 दिनों की यात्रा के लिए रु 73,500/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है. साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 5% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी दी जा रही. यात्रियों की सुविधा के लिए किराए की कुल राशि को एक साथ न देकर 2 वर्ष की अवधि में भी भुगतान किया जा सकता है. सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

आईआरसीटीसी रामायण यात्रा ट्रेन
आईआरसीटीसी रामायण यात्रा ट्रेन की यह यात्रा 24 अगस्त को दिल्ली सफ़दरजंग से शाम को रवाना होगी. इस ट्रैन में जयपुर या किसी भी सम्भागीय मुख्यालय से जाने वाले यात्रियों की संख्या 100 होने पर, यात्रियों के लिए दिल्ली तक आने जाने की की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जा सकती है.

 
इस यात्रा भ्रमण में रामायण से संबंधित स्थलों का विवरण इस प्रकार है

दिनांक        स्थान महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन

25.08.2022 अयोध्या: रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर

26.08.2022 नंदीग्राम भरत मंदिर और भरतकुंड
27.08.2022 जनकपुर जनक मंदिर, सीता-राम विवाह मंडप, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड

28.08.2022 सीतामढ़ी सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर
29.08.2022 बक्सर रामरेखा घाट, गंगा स्नान, रामेश्वरनाथ मंदिर  

30.08.2022 वाराणसी तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर
31.08.2022 सीता समाहित स्थल सीता माता मंदिर

01.08.2022 प्रयागराज भारद्वाज आश्रम, गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर
01.09.2022 श्रृंगवेरपुर श्रृंगी ऋषि समाधी, राम चौरा

02.09.2022 चित्रकूट गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर
04.09.2022 नासिक त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर

06.09.2022 हम्पी अंजनी पर्वत, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, रघुनाथ मंदिर
08.09.2022 रामेश्वरम रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, धनुष्कोडी

09.09.2022 कांचीपुरम विष्णु कांची मंदिर, शिव कांची, कामाक्षी अमन टेम्पल  
10.09.2022 भद्राचलम भद्राचलम मंदिर

ये भी पढ़ें- राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, ऑरेंज अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी

इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं. इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वीं मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर में भी करवा सकते है.  सम्बंधित विवरण फोन न. 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है.

जयपुर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

 

Trending news