ट्रेन का जनरल टिकट खरीदने के लिए अब नहीं लगना होगा लाइन में, ऐसे खरीदें ऑनलाइन टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1670595

ट्रेन का जनरल टिकट खरीदने के लिए अब नहीं लगना होगा लाइन में, ऐसे खरीदें ऑनलाइन टिकट

General Ticket Online : UTS on Mobile ऐप के माध्यम से वे जनरल के साथ ही प्लेटफार्म टिकट व मासिक सीजनल टिकट भी बुक कर रहे हैं.

ट्रेन का जनरल टिकट खरीदने के लिए अब नहीं लगना होगा लाइन में, ऐसे खरीदें ऑनलाइन टिकट

General Ticket Online : ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री अब स्टेशनों की बजाय घर बैठे-बैठे ही टिकट लेने में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं. जिससे जयपुर जंक्शन समेत राज्य के बड़े रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारे घटने लगी है. रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर जनरल टिकट लेने के लिए लगने वाली लंबी भीड़ को खत्म करने के लिए रेलवे ने कुछ साल पहले यूटीएस मोबाइल ऐप लॉन्च किया था.

शुरुआत में इस ऐप के माध्यम से यात्री स्टेशन से दो किलोमीटर की परिधि में जनरल टिकट बुकिंग की सुविधा थी. जिससे यात्री इसका बहुत कम उपयोग कर रहे थे. कारण कि इस परिधि में दूरदराज के लोगों को फायदा नहीं था. ये देखते हुए रेलवे ने इसका दायरा पांच किलोमीटर बढ़ाया तो, इसका उपयोग बढऩे लगा. इसके बाद यात्रियों की डिमांड पर रेलवे ने इसकी परिधि को 20 किलोमीटर तक बढ़ा दिया. जिसके बाद इसका उपयोग बढ़ गया. खास बात है कि इस ऐप के माध्यम से वे जनरल के साथ ही प्लेटफार्म टिकट व मासिक सीजनल टिकट भी बुक कर रहे हैं.

UTS on Mobile ऐप पर बुकिंग करने का तरीका

1. UTS on Mobile के जरिए अनारक्षित जनरल टिकट की बुकिंग करने के लिए आप सबसे पहले ऑन करना होगा GPS 

2. GPS ऑन करने के बाद आप अपने घर के पास के 20 किलोमीटर के दायरे में कर पाएंगे रेलवे टिकट की बुकिंग 

3. इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी

4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा एक OTP , जिसे भर दें

5. UTS on Mobile पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जिस स्टेशन से जहां जाना वो भर लें

6. इसके बाद टिकट की संख्या की जानकारी दर्ज करें

7. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट (Online Booking)  करे, आपका टिकट बुक हो गया

पेपरलेस टिकट से यात्रा

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ऐप से टिकट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं लेकिन ज्यादा यात्री पेपरलेस यात्रा करने में रूचि दिखा दिखा रहे हैं. , उत्तर पश्चिम रेलवे में सबसे ज्यादा जनरल टिकट जयपुर जंक्शन से बुक हो रही है. इसके बाद जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर स्टेशन पर हो रही है.

जयपुर मंडल में बढ़ रही संख्या

नवंबर 31573

दिसंबर 37614

जनवरी 42349

फरवरी 49752

यह भी पढ़ें- 

हिंदू प्रेमिका के लिए मुस्लिम लड़के ने बदला धर्म, नर्मदा नदी में लगाई पवित्र डुबकी

खिलौनों की तरह 2 खतरनाक सांपों को उनके बिल से खींच लाई लड़की, Video रूह कंपा देगा

Trending news