Happy Dussehra Wishes 2022: दशहरा के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश
Advertisement

Happy Dussehra Wishes 2022: दशहरा के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश

Happy Dussehra 2022 Wishes in Hindi: 5 अक्टूबर को पूरे देश में दश्हरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यहां से भेजें विजयादशमी, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Dussehra Wishes 2022: दशहरा के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश

Happy Dussehra 2022 Wishes in Hindi: आज 5 अक्टूबर को देशभर में विजयादशमी और दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है.अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा का पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. और माता सीता को वापस लाए थे, जिसकी खुशी में हर साल दशहरा  मनाया जाता है. इस दिन देशभर में रावण दहन होगा। लोग धूम धाम से इस उत्सव को मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं। साथ ही लोग दशहरे के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को अनोखे तरीके से दश्हरे की शुभकांमनाएं देना चाहते तो चलिए हम आपको बताते है कौन से संदेश आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहद पसंद आने वाले है. 

Dussehra puja 2022: क्यों खास है इस बार दशहरा पर्व, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व

 दशहरा औ विजयादशमी 2022 के शुभकामना संदेश
Happy Dussehra 2022: सत्य की हमेशा जीत होती है
असत्य पर सत्य की जीत हो,
अधर्म पर धर्म पड़े हमेशा भारी
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

भगवान राम आपको दशहरे के इस शुभ दिन
सफलता का आशीर्वाद दें।
और करें आपके सपनों को पूरा।
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Dussehra 2022: जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका
जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जाएं आप को,
दुनिया भर की सारी खुशियां
दशहरा पर्व की शुभकामनाएं!

fallback

Subho Bijoya Dashami 2022: इससे पहले दशहरे की शाम हो जाए
इससे पहले दशहरे की शाम हो जाए
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
और दशहरा विश करना आम हो जाए
शुभ दशहरा

fallback

4. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

5. Happy Dussehra 2022: हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको दशहरा

कोटा का एक ऐसा गांव, जहां विजयादशमी से पूर्व रामनवमी पर हुआ रावण दहन, जानें क्यों

Trending news