Trending Quiz : भगवान श्री कृष्ण को विश्राम करते समय किसने गलती से तीर मारा था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1925330

Trending Quiz : भगवान श्री कृष्ण को विश्राम करते समय किसने गलती से तीर मारा था?

Trending Quiz : क्विज के ट्रेंडिंग सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए जीके को याद करने में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है.

 

Trending Quiz : भगवान श्री कृष्ण को विश्राम करते समय किसने गलती से तीर मारा था?

General Knowledge Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों की ओर प्रतिभागियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चे अपनी जनरल नॉलेज मजबूत करने के लिए क्विज के सवालों का सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए क्विज के कुछ चुनिंदा सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं, जो बड़ी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - 1 दिन में कितने आलू खाने चाहिए?
जवाब 1 - दिन में एक बार आलू को सब्जी के रूप में या आलू के रस के रूप में खाया जा सकता है.

सवाल 2 - आलू का नुकसान क्या है?
जवाब 2 - ज्यादा आलू खाने से वजन बढ़ सकता है या पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक है.

सवाल 3 - सांप का दुश्मन कौन है?
जवाब 3 - नेवले और सांप की दुश्मनी काफी पुरानी हैं जिसके किस्से में पुराने हैं. नेवले और सांप एक दूसरे के दुश्मन इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें प्रकृति ने ही ऐसा बनाया है.

सवाल 4 - कैसे पता करें कि सांप ने काटा है या नहीं?
जवाब 4 - सांप ने जहां काटा है, यदि वहां दांत के 2 निशान हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला है. वहीं काटी हुई जगह पर दांत के कई निशान दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला नहीं है.

सवाल 5 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 5 - दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.

सवाल 6 -  मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?
जवाब  6- दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 7- मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब 7- मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल  8 - भगवान श्री कृष्ण को विश्राम करते समय किसने गलती से तीर मारा था?
जवाब  8 - बता दें, कि जर नामक शिकारी ने भगवान श्री कृष्ण को गलती से तीर मारा था.

Trending news