Trending Quiz : सबसे ज्यादा खुशबू वाला फूल कौन सा है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1984793

Trending Quiz : सबसे ज्यादा खुशबू वाला फूल कौन सा है?

Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

 

Trending Quiz : सबसे ज्यादा खुशबू वाला फूल कौन सा है?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

 

सवाल 1 - दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?

जवाब 1 - दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.

 

सवाल 2 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?

जवाब 2 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.

सवाल 3 - रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?

जवाब 3 - रसोई गैस के सिलेंडर में ब्यूटेन गैस भरी होती है.

 

सवाल 4 - विटामिन की खोज किसने की थी?

जवाब 4 - विटामिन की खोज फंक ने की थी.

 

सवाल 5 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?

जवाब 5 - सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश चीन है.

 

सवाल 6 - फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?

जवाब 6 - ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 

 

सवाल 7 - कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?

जवाब 7 - करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी-हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?

सवाल 8 -  सबसे ज्यादा खुशबू वाला फूल कौन सा है?

जवाब 8 -  केतकी, केवड़ा और चंपा के फूल सबसे ज्यादा सुगंधित और सुंदर फूल माने जाते हैं.

Trending news