दूदू पंचायत समिति के हरसोली गांव के राजस्व गांव चरासडा के गौचर भूमि में हुए अतिक्रमण भूमि पर जीसीबी लेकर सरपंच और ग्रामीण पहुंचे और मेड़बंदी को तोड़कर अतिक्रमण हटाया, हालांकि ग्रामीणों की एकजुटता से अतिक्रमी समाने भी नहीं आ पाए.
Trending Photos
Dudu: दूदू पंचायत समिति के हरसोली गांव के राजस्व गांव चरासडा के गौचर भूमि में हुए अतिक्रमण भूमि पर जीसीबी लेकर सरपंच और ग्रामीण पहुंचे और मेड़बंदी को तोड़कर अतिक्रमण हटाया, हालांकि ग्रामीणों की एकजुटता से अतिक्रमी समाने भी नहीं आ पाए. हरसौली ग्राम पंचायत सरपंच माधुराम मेघवंशी के नेतृत्व में लामबंद हुए ग्रामीण पंचायत के राजस्व गांव चरासडा के गोचर भूमि में हुए अतिक्रमण भूमि पर जेसीबी लेकर पहुंच गए और मेड़बंदी को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करवाया.
सरपंच मेघवंशी ने बताया कि पंचायत की 800 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाने को ले कर जो संकल्प लिया गया है, उसकी शुरुआत करते हुए चरासडा गांव में हुए अतिक्रमण को 2 जेसीबी मशीन की मदद से आज करीब 5 घंटे ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद रहकर हटवाया गया है, अब शेष रहे गोचर से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी.
अतिक्रमी नहीं आए सामने
ग्रामीणों की एकजुटता और दृढ़ संकल्प के सामने अतिक्रमियों ने आने की हिम्मत नहीं जुटाई और सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिन भर मौजूद रह कर अतिक्रमण हटवाया. इस मौके पर उप सरपंच दामोदर प्रजापत, रामधन शोराण, छोटू गुर्जर, राजेंद्र दीवान, श्योजी गौरा, गजानंद बागड़ी, सलीम मंसूरी, रामकरण पडियार, सुखपाल मधानी, हनुमान सिंह, ओमप्रकाश मेघवंशी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ें -
नोल्या गांव में बल्क मिल्क कूलर का किया उद्घाटन
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें