कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी से की मांग, बसपा सुप्रीमो मायावती को बनाए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225063

कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी से की मांग, बसपा सुप्रीमो मायावती को बनाए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

 बसपा से कांग्रेस में आये विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बसपा सुप्रीमो मायावती को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है

कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी से की मांग, बसपा सुप्रीमो मायावती को बनाए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Jaipur: बसपा से कांग्रेस में आये विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बसपा सुप्रीमो मायावती को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि, मायावती ने 1989 में बिजनोर लोकसभा से संसद सदस्य रही है, 1994 में उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सदस्य रही और 1995 में प्रथम भारतीय दलित महिला के रूप में उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री बनी.

 1997, 2002 से 2003 व 2007 से 2012 तक चार बार उत्तरप्रदेश जैसे भारत के सबसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री रही है. मायावती ने अपने कुशल नेतृत्व से पूरे भारत के दलित समाज को एक सूत्र में बांधे रखा है. राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में दलित समाज को एकत्रित कर कई विधायक, सांसद निर्वाचित करवाये है. 

मायावती को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाता है तो सम्पूर्ण भारत का दलित समाज कांग्रेस पार्टी का ऋणी रहेगा. दलित समाज कांग्रेस पार्टी का स्थाई मतदाता है मायावती को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने पर दलित समाज सदैव कांग्रेस पार्टी के पक्ष में रहकर भविष्य में कांग्रेस को भारत मे मजबूत करेगा.

अवाना ने लिखा है कि निवेदन है कि मायावती को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाये.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news