Churu News: 18 साल की अविवाहित छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने अपनाने से किया इंकार...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605999

Churu News: 18 साल की अविवाहित छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने अपनाने से किया इंकार...

Churu News: चूरू में एक 18 वर्षीय अविवाहित कॉलेज छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है. हालांकि, जब परिजनों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने नवजात बालिका को लेने से इनकार कर दिया.

 

Churu News: 18 साल की अविवाहित छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने अपनाने से किया इंकार...

Churu News: जिले की साहवा सीएचसी मे 18 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट के प्रसव का मामला सामने आया है जहां प्रसव के बाद प्रसूता और उसके परिजनों ने नवजात को अपनाने से इंकार कर दिया है. सीएचसी प्रभारी की सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम साहवा सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई. 

 

परिजनों के द्वारा नवजात बालिका को अपनाने से इंकार करने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम नवजात बालिका को लेकर चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची, जहां अस्पताल की FBNC इकाई मे नवजात को भर्ती करवाया गया. चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक पन्नेसिंह ने बताया की शुक्रवार सुबह हेल्प लाइन के पोर्टल पर सूचना मिली की साहवा सीएचसी मे एक 18 वर्षीय अविवाहित कॉलेज स्टूडेंट ने नवजात को जन्म दिया है,मगर प्रसूता और उसके परिजन नवजात को अपनाने से इंकार रहे है. 

ये भी पढ़ें- Jaipur-Delhi Toll Tax: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में बड़ी वृद्धि, यात्रियों को झेलनी होगी मार, जानें क्यों बढाए गए रेट 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: भयंकर बारिश से भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, एक बार फिर सक्रीय हुआ पश्चिमी विक्षोभ! ठंड से ठिठुरेंगे ये जिले 

 

जिला समन्वयक ने बताया की 18 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट भादरा कोचिंग तैयारी के लिए जाती थी, वही नवजात का FBNC इकाई मे वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील शर्मा की देखरेख मे उपचार चल रहा है. नवजात बालिका का जन्म दो किलो 730 ग्राम है चिकित्सक ने बताया कि नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए शिशु गृह मे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, गणतंत्र दिवस से पहले बीएसएफ ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

Trending news