Rajasthan crime: जयपुर जिले के विद्याधर नगर इलाके में गुरुवार देर शाम लूट के इरादे से एक महिला की हत्या कर दी गई. अब महिला की हत्या करने की वारदात का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Rajasthan crime: राजस्थान में जयपुर जिले के विद्याधर नगर इलाके में गुरुवार देर शाम लूट के इरादे से एक महिला की हत्या कर दी गई. अब महिला की हत्या करने की वारदात का खुलासा हो गया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने महज 6 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश कर मास्टर माइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: एक और कोचिंग छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, कोटा में रहकर...
वारदात का खुलासा करते हुए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गुरुवार देर शाम C–ब्लॉक में वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई. जहां घर में मौजूद अकेली महिला सरोज को नकाबपोश युवकों ने बंधक बनाया और महिला के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. उसके बाद बदमाश घर में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.
पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची ने नकाबपोश बदमाशों को पीड़ित महिला के घर से बाहर निकलते देखा और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने महिला के पति और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बदमाशों को चिन्हित किया.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतका की देवरानी का मुंहबोला भाई गोपाल ही निकला. मकान में सोने की ईंट, ज्वेलरी और पैसा होने के अंदेशे के चलते गोपाल ने अपने साथी दीन मोहम्मद और बजरंग लाल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई.
खुद पर कर्ज होने के चलते तीनों साथियों ने बूंदी से किराए पर दो बदमाशों को वारदात के लिए बुलाया. बदमाशों ने घर में महिला को अकेली पाकर बांधा और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. महिला की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रोडवेज बस में बैठकर शहर छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर मेंहदावास टोंक से गिरफ्तार किया.
पुलिस से बचने के फेर में दोनों बदमाश भागने के चलते गिरकर घायल हो गए. पुलिस ने इस वारदात में शामिल मास्टर माइंड गोपाल के साथ ही उसके साथी दीन मोहम्मद और बजरंग लाल के अलावा किराए पर बुलाए गए बदमाश लक्की और शाहरुख अंसारी को भी गिरफ्तार किया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने लूट का माल बांटने के लिए पहले ही बराबर हिस्सा तय कर लिया था. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गई नकदी और ज्वैलरी बरामद करने का प्रयास कर रही है. पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी पिछले 1 साल से मृतका के अलावा कुछ अन्य लोगों के घरों पर भी इसी प्रकार से लूट की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. कुछ जगह पर आरोपियों द्वारा पूर्व में प्रयास भी किया गया, लेकिन वह प्रयास विफल रहा. आरोपियों से पूछताछ में कुछ अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.