Pali News: घरों में झाड़ू पोछा करके जोड़े थे एफडीआई में रुपए, पोस्ट ऑफिस से लेने गए पैसे तो मिला अकाउंट खाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605692

Pali News: घरों में झाड़ू पोछा करके जोड़े थे एफडीआई में रुपए, पोस्ट ऑफिस से लेने गए पैसे तो मिला अकाउंट खाली

Pali News: पाली जिला मुख्यालय पर कई लोगों का फिक्स डिपाजिट एफडीआई का लाखों रुपए गायब हो गया.  यह लोग एक-एक रुपए जमा कर पैसा जोड़ रहे थे, लोगों को ₹1 भी नहीं मिला. एफडीआई की अवधि पूरी होने पर जब पोस्ट ऑफिस रुपए लेने पहुंचे तो पता चला कि उनका अकाउंट ही यहां नहीं है.

Pali News

Rajasthan News: पाली जिला मुख्यालय पर कई लोगों का फिक्स डिपाजिट एफडीआई का लाखों रुपए गायब हो गया. यह लोग एक-एक रुपए जमा कर पैसा जोड़ रहे थे एफडीआई की अवधि पूरी होने पर जब पोस्ट ऑफिस रुपए लेने पहुंचे तो पता चला कि उनका अकाउंट ही यहां नहीं है. लोगों को ₹1 भी नहीं मिला ,शहर के सरदार पटेल में रहने वाले पुष्पा देवी अग्रवाल उम्र 75 वर्ष ने बताया कि पति रतनलाल अग्रवाल ने जनरल स्टोर चला कर परिवार को पाला, मैने लोगों के घर झाड़ू पोछा किया बर्तन साफ किया पापड़ भी बेल हमने पिछले 50 साल में एक-एक रुपए जोड़कर 10 लाख रुपए की बचत की.

2 नवंबर 2019 को 5-5 लख रुपए की दो एफडीआई के रूप में पोस्ट ऑफिस औद्योगिक क्षेत्र में 5 साल के लिए एफडी कार्रवाई. 2 सितंबर 2024 को पूरी हुई ब्याज सहित 14 लाख 62 हजार 526 रुपए मिलने थे जब पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि हमारे नाम की कोई अकाउंट ही नहीं है. पैसा नहीं है सुनकर हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई हमने मुख्य पोस्ट ऑफिस में लिखित में शिकायत कार्रवाई.

एडवोकेट के जरिए स्थाई लोक अदालत में परिवाद दर्ज करवाया. पुष्पा देवी ने बताया कि 10 लाख रुपए हमारे जीवन पर की कमाई थी मुझे घुटनों का ऑपरेशन करना था पति के शुगर है एक बेटा आर्थिक रूप से कमजोर है दो पोते हैं उनकी शादी करनी है सोचा था की बचत का पैसा समय पर काम आएगा

लेकिन जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो हमारा दिल बैठ गया अब बुढ़ापा कैसे कटेगा. तो वहीं दूसरे मामले में पाली के राजेंद्र नगर निवासी रामवरन प्रजापत फैक्ट्री में मुनीम है उन्होंने बताया कि ₹15000 सैलरी मिलती है पत्नी मंजू गर्म रखकर साड़ी फॉल का काम करती है दंपति ने 2010 में डेढ़ लाख रुपए का एक प्लॉट खरीदा था इसे 2019 में 4 लाख रुपए में बेच दिया

उन्होंने 6 लाख रुपए की एफडी कराई पैसा पोस्ट ऑफिस औद्योगिक क्षेत्र में 30 सितंबर 2019 को जमा करवाया. दिसंबर 2024 को जब पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि हमारा अकाउंट ही नहीं है. तो वही राजेंद्र नगर में रहने वाले मनोहर गिरी फैक्ट्री का मुनीम काम काम करते हैं मनोहर ने 19 दिसंबर 2019 को ₹200000 की एफडी कराई यह पैसा 5 साल में जमा किया 19 सितंबर 2024 को समय पूरा हुआ ब्याज सहित मनोहर को 2 लाख 92 हजार रुपए मिलने थे

जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो यह सुनने में को मिला कि आपका अकाउंट नहीं है. वही पाली के भेरूघाट में रहने वाले विजय कुमार अग्रवाल कंपाउंड है वह मिल गेट में क्लीनिक चलाते हैं. विजय कुमार ने पांच नंबर 2019 को ₹1 लाख में एफ डी कराई उसकी अवधि 5 नवंबर 2024 को पूरी हुई उन्हें 1 लाख 70 हजार पर ब्याज सहित मिलने वाला था लेकिन उनके नाम का कोई अकाउंट नहीं मिला. वही पाली के शहर में रहने वाले मजदूर ध्रुव सिंह ने 2019 में 90 हजार रुपए की एफडी कराई थी समय अभी पूरी होने पर लेने पहुंचे तो उनके नाम से भी कोई अकाउंट नहीं है

वहीं मुख्य पोस्ट अधीक्षक आरसी मीणा ने बताया कि तीन चार निवेशकों ने लिखित शिकायत दी है उनकी पासबुक ली है मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जांच का विषय है इन लोगों का लाखों रुपए कहां गया किसने गड़बड़ की जांच में आगे की कार्रवाई करेंगे. सारे फ्रॉड एक ही पोस्ट ऑफिस के एक ही समय 2019 से 2024 के बीच हुए मामले में पीड़ित वकील के पास गए और जरूरी दस्तावेज के साथ स्थाई लोक अदालत में परिवाद दायर किया गया है. ताकि समय रहते हैं उनका हक का पैसा उनको मिल सके

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर मदन राठौड़ का तंज, देश के खिलाफ बोलने से पहले अपनी दादी से सीखें...

Reported By- सुभाष रोहिष्वाल

Trending news