कांग्रेस नेत्री रुक्ष्मणी कुमारी ने पति की शहादत को किया याद, सैनिकों और वीरांगनाओ को किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1426931

कांग्रेस नेत्री रुक्ष्मणी कुमारी ने पति की शहादत को किया याद, सैनिकों और वीरांगनाओ को किया सम्मानित

राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में राजपरिवार की पुत्रवधू और कांग्रेस नेत्री रुक्ष्मणी कुमारी ने अपने पति शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया. 

कांग्रेस नेत्री रुक्ष्मणी कुमारी ने पति की शहादत को किया याद, सैनिकों और वीरांगनाओ को किया सम्मानित

Chomu News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में राजपरिवार की पुत्रवधू और कांग्रेस नेत्री रुक्ष्मणी कुमारी ने अपने पति शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया. इस दौरान सैनिकों और वीरांगनाओ को सम्मानित किया गया.

 

इससे पहले  राजपरिवार की पुत्रवधू रुक्ष्मणी कुमारी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से श्रद्धांजलि दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पति अमर शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् - शत् वंदन !हमें गर्व है कि आपने परिवार से बढ़कर देशहित को सर्वोपरि समझा.

 शहीद के कार्यक्रम में सीएम के सलाहकार निरंजन आर्य, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.  इस कार्यक्रम में मंत्री खाचरियावास ने समारोह की सराहना करते हुए राजपरिवार की पुत्रवधू रुक्ष्मणि कुमारी की तारीफ की.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम सब का सबसे बड़ा धर्म तिरंगा है. हम सबको एक संकल्प होना चाहिए कि हमें सैनिकों का सम्मान करे. . देश और धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए.. जो लोग वोट के खातिर धर्म के नाम पर टकराव पैदा करने की कोशिश करते हैं वे लोग कभी देश का भला नहीं कर सकते.
इस दौरान नौसेनाध्यक्ष में एडमिरल माधवेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहें. साथ ही कार्यक्रम में आए  शभी लोगों का रुक्ष्मणि कुमारी ने आभार जताया.

खबरें और भी हैं...

बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी

श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग

Trending news