Jodhpur News: एक ही परिवार महिलाओं और पुरुषों के बीच हुई पत्थरबाजी, बाहर फेंका दुकान का सामान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613610

Jodhpur News: एक ही परिवार महिलाओं और पुरुषों के बीच हुई पत्थरबाजी, बाहर फेंका दुकान का सामान

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक ही परिवार के सदस्य एक दुकान को लेकर आपस में ही पत्थरबाजी करने लगे. घटना में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे. एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. 

Jodhpur News

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर के पावटा चौराहा स्थित लोहार कॉलोनी में एक ही परिवार के सदस्य एक दुकान को लेकर आपस में ही पत्थरबाजी करने लगे. एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट करने के साथ ही दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया गया. 

घटना में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे. महामंदिर थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा मौके पर जाप्ते के साथ पहुंचे. साथ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिस पर एसीपी हेमंत कलाल एडीसीपी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाने का प्रयास किया.

इस घटना में महिला पुरुष दोनों को चोट आई है. पुलिस ने शांति भंग के मामले में 12 आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है.  थानाधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के लोग एक दुकान को लेकर लंबे समय से उनके बीच में विवाद चल रहा था. 

आज दोनों ही परिवार के लोग आपस में भीड़ गए हालांकि बताया जा रहा है कि दुकान का मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिससे एक पक्ष के फेवर में फैसला हुआ. उसके बाद दुकान को खाली करने को लेकर विवाद शुरू हुआ है. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के साथ मारपीट भी करने लगे हैं. 

इस घटना के बाद मौके पर लोगों की बड़ी भीड़ भी जमा हो गई. पूरी घटना पावटा पुलिस चौकी के पास की है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति बनाने का प्रयास किया. इस दौरान भारी जाम भी लगा. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से यहां शांति बनाते हुए 12 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. 

पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही कि आखिर विवाद की जड़ कहां है लेकिन फिलहाल शांति बनाने का प्रयास किया गया क्योंकि जिस तरह की की सूचना मिली थी कि आपस में पत्थर बाजी हो रही है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. मौके पर पत्थर बाजी भी हुई थी और दुकान का सामान भी बाहर फेंका था. पुलिस ने दोनों पक्षों से फिलहाल मामले को शांत करवाया है.  

Trending news