चौमूं: सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पर सियासत! रामलाल शर्मा ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1432475

चौमूं: सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पर सियासत! रामलाल शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Chomu News: जयपुर के नगर निगम ग्रेटर के मेयर पद को लेकर होने वाला चुनाव में रोमांचक मोड़ आ गया है. बीजेपी की ओर से बाड़ाबंदी में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ कराए गए. दूसरी तरफ जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. 

 

 

 

चौमूं: सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पर सियासत! रामलाल शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Chomu News, Jaipur: राजधानी जयपुर के नगर निगम ग्रेटर के मेयर पद को लेकर होने वाला चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. बीजेपी इस मर्तबा किसी भी सूरत में मेयर पद को अपने हाथ से नहीं खोना चाहती, यही वजह रही कि शहर के होटल चौमूं पैलेस में चल रही बीजेपी की बाड़ाबंदी में पार्षदों की संख्या में देर रात इजाफा हो गया.  

सोमवार की देर रात 6 पार्षद बाड़ाबंदी में शामिल हो गए. इधर, किसी अनिष्ट की आशंका को टालने के लिए बीजेपी की ओर से बाड़ाबंदी में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ कराए गए. दूसरी तरफ जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. 

अब तो हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पर भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस को अब तो राम की भी याद आ गई. वोट बैंक की राजनीति के लिए राम को भी कांग्रेस मानने लग गई है. हनुमान चालीसा के पाठ भी कांग्रेस ने शुरू कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ेंः शाहपुरा: छोटे पुष्कर में लगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला, लोग झूल रहे ड्रैगन वाला झूला

उन्होंने कहा कि बीजेपी राम को भी मानती आई है, हनुमान को भी मानती आई है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सनातन संस्कृति पर आना पड़ेगा. वरना कांग्रेस का अस्तित्व भी नहीं बचेगा. 

Trending news