रामलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों से पैसे लेकर उनके तबादले किए जा रहे हैं. अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.
Trending Photos
Chomu: प्रदेश में सरकारी कर्मचारी अधिकारियों के तबादलों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में मौसम सुहावना है, उसी तरह से कांग्रेस के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का मौसम भी सुहावना हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में बारिश का मौसम है और मौसम सुहावना बना हुआ है. उसी तरह से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं का मौसम भी तबादला उद्योग खोलने के कारण सुहावना बना हुआ है.
उन्होंने सरकार पर तबादला उद्योग खोलने का आरोप लगाया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों से पैसे लेकर उनके तबादले किए जा रहे हैं. अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
पैसे देकर पद स्थापित होने वाले अधिकारी निश्चित तौर पर जनता का शोषण करेंगे, क्योंकि जितना पैसा उन्होंने तबादले में दिया है वह पैसा भी वे जनता से वसूल करने का काम करेंगे. रामलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के पद स्थापन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाना चाहिए. पैसे लेकर पदस्थापित करने के मामले को उन्होंने अनुचित बताया है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए
REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें