बगरू के सांझरिया ग्राम में श्री श्याम गौ वात्सल्य धाम निर्माण के लिए भूमि पूजन, बनेगा भव्य मंदिर और गौशाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1216970

बगरू के सांझरिया ग्राम में श्री श्याम गौ वात्सल्य धाम निर्माण के लिए भूमि पूजन, बनेगा भव्य मंदिर और गौशाला

श्रीश्याम युवा संघ परिवार के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि श्री श्याम हरि गौ वात्सल्य धाम का निर्माण प्रथम श्रीश्याम कथा वाचक श्रीकुमार गिरिराज शरण की प्रेरणा से किया जा रहा है.

बनेगा भव्य मंदिर और गौशाला

Bagru: राजस्थान के बगरू कस्बे के निकटवर्ती सांझरिया गांव स्थित श्रीराम गौशाला में श्री श्याम युवा संघ परिवार बड़के बालाजी के तत्वाधान में श्री श्याम हरि गौ वात्सल्य धाम का भूमि पूजन समारोह हाथोज बालाजी धाम के श्री 1008 महामंडलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज के सान्ध्यि में निर्जला एकादशी को रूकमणी विवाह और स्वाती नक्षत्र के विलक्षण योग मे संपन्न हुआ.

यह भी पढे़ं- सोनोलॉजिस्ट का पद रिक्त होने से मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी

श्रीश्याम युवा संघ परिवार के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि श्री श्याम हरि गौ वात्सल्य धाम का निर्माण प्रथम श्रीश्याम कथा वाचक श्रीकुमार गिरिराज शरण की प्रेरणा से किया जा रहा है. जयपुर जिले में पहली बार बाबा श्याम का भव्य मंदिर निर्माण ‘गौ सेवार्थ’ किया जा रहा है. इस निर्माण में सम्पूर्ण भारतवर्ष और जयपुर की सभी श्यामप्रेमी संस्थायें एवं स्थानीय क्षेत्रवासीयों का सहयोग रहेगा. 

भूमि पूजन समारोह में गौसेवक चम्पालाल चौधरी, प्रथम श्याम कथा वाचक कुमार गिरीवाज शरण, गौशाला अध्यक्ष प्रताप सिंह खंगारोत रामलाल मीणा, श्रीनारायण बधाला, नगर निगम ग्रटेर पार्षद गिर्राज शर्मा, नारायण बापलावत, सीताराम यादव, कल्याण सहाय यादव, सीताराम गोर, जिला परिषद सदस्य हरसहाय यादव, उपप्रधान प्रतिनिधि सी.एम.बधाला सहित गौ सेवा परिवार समिति गौशाला समिति सांझरिया और श्री श्याम युवा संघ परिवार के सदस्यों सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधि और संतगण मौजुद रहें. 

गौरतलब है कि 26 जून को अखिल भारतवर्षीय श्रीश्याम आराधना अखंड ज्योत यात्रा के तत्वाधान में श्रीश्याम सरकार के इस चमत्कारी शीश को चारों धाम यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा के पश्चात सांझरिया गौशाला स्थित श्रीश्याम हरि गौ वात्सलय धाम में पूर्ण विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठित करवाया जाएगा. इस दौरान लायंस क्लब के ओपी मंगल, दीनदयाल, श्यामसुंदर, उमेश, शैलेश, अंशु गुप्ता, कपिल शर्मा, हेमेंद्र, जीतू, कपिल, अशोक गुप्ता सहित सभी श्याम भक्त मंडल और ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहें.

Reporter: Amit Yadav

 

 

Trending news