Rajasthan politics: भजनलाल सरकार के 6 महीने पूरे,जानिए अब तक के किन फैसलों से सभी को चौंकाया?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2294096

Rajasthan politics: भजनलाल सरकार के 6 महीने पूरे,जानिए अब तक के किन फैसलों से सभी को चौंकाया?

Rajasthan politics:  अपने पहले छह महीने के कार्यकाल में मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को रसोई गैस में राहत देने का ऐलान किया. तो महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूत लॉ एण्ड ऑर्डर पर भी फोकस किया. 

Bhajan Lal Sharma

Rajasthan politics: ठीक छह महीने पहले 15 दिसम्बर के दिन मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ली थीऔर उसके साथ ही वे काम में जुट गए थे. सीएम भजनलाल का पहला फैसला एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाने का था. इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं में नकल गिरोह पर नकेल कसने के लिए सीएम की तरफ से एसओजी को निर्देश दिये गए. 

अपने पहले छह महीने के कार्यकाल में मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को रसोई गैस में राहत देने का ऐलान किया. तो महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूत लॉ एण्ड ऑर्डर पर भी फोकस किया. इसके साथ ही थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने के प्रावधान को मंजूरी दी .

सरकार के पहले छह महीने के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव की चुनौती भी रही. अभी सरकार के पास साढ़े चार साल का कार्यकाल है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आने वाले दिनों में भी बड़े काम करते हुए मजबूत फैसले लेगी, लेकिन इससे पहले आधे साल के कामकाज को लेकर सरकार के रिपोर्ट कार्ड को परखा जा रहा है.

भजनलाल शर्मा सरकार के 6 महीने पूरे

सरकार के आधे साल पर हो रही चर्चा और मंथन

सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई में हुए बड़े फ़ैसले

हालिया सबसे बड़ा फ़ैसला महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का

अबसे थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को 50 फ़ीसदी सीट

इससे पहले एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन

कानून-व्यस्था सुधारने पर रहा सरकार का फ़ोकस

पेपर लीक के आरोपियों पर भी हुई कार्रवाई

SOG ने नकलची ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को भी पकड़ा

यमुन जल समझौता भी सरकार के खाते की उपलब्धि

ERCP को लेकर केन्द्र और MP के साथ हुआ बड़ा MOU

आमजन को सस्ती बजरी दिलाने के लिए उठाये कदम

RSMML को बजली की तीन एलओआई मंजूर

भीलवाड़ा में टैक्सटाईल पार्क के लिए रीकों के नये इण्डस्ट्रियल एरिया को मंजूरी

450 रुपये में रसोई गैस सिलैण्डर का ऐलान

उज्ज्वला लाभार्थियों के साथ ही बीपीएल परिवारों को भी दी राहत

सीएम भजनलाल ने श्री अन्नपूर्णा रसोई की थाली में खाद्य सामग्री बढ़ाई

रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में सीनियर सिटिजन को 50 फ़ीसदी किराये की छूट

किसान सम्मान में बढ़ोतरी का ऐलान

पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हज़ार रुपये की बढ़ोतरी कर किया 8 हज़ार

Trending news