Amrit Bharat Station Scheme: राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल, देश के 508 स्टेशनों का हुआ शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1812903

Amrit Bharat Station Scheme: राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल, देश के 508 स्टेशनों का हुआ शिलान्यास

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कर देशवासियों को सौगात दी. खास बात यह है कि इनमें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

Amrit Bharat Station Scheme: राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल, देश के 508 स्टेशनों का हुआ शिलान्यास

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कर देशवासियों को सौगात दी. इन स्टेशनों का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा. आने वाले समय में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर नजर आएंगे. खास बात यह है कि इनमें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की बात करें तो 47 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, हालांकि इनमें जयपुर के कई उपनगरीय स्टेशन शामिल नहीं हैं. उसके लिए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने दूसरे फेज में इन स्टेशनों का विकास किया जाएगा. पूरे देश का करीब 10 फीसदी बजट अकेले राजस्थान में खर्च होगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे में करीब 2400 करोड़ रुपए की लागत से 47 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा.

2400 करोड़ लागत से होगा 47 स्टेशनों का विकास

- जयपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों का 1150 करोड़ से होगा पुनर्विकास

- जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, फुलेरा, रेवाड़ी, बांदीकुई, अलवर, नरेना
- सीकर, नारनौल, रींगस, झुंझुनूं और आसलपुर जोबनेर का पुनर्विकास

- 200 करोड़ लागत से विकसित होंगे बीकानेर मंडल के 10 स्टेशन
- हिसार, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर

- रतनगढ़, सिरसा और भिवानी स्टेशनों का होगा विकास
- अजमेर मंडल के 10 स्टेशन 180 करोड़ लागत से होंगे पुनर्विकसित

- सोजत रोड, मावली, राणा प्रताप नगर, पिंडवाडा, डूंगरपुर, फालना
- मारवाड़ जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर विकसित होंगे

- जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों के विकास पर खर्च होंगे 860 करोड़
- जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना,

- रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर
- नोखा और देशनोक स्टेशनों का किया जाएगा पुनर्विकास

राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल

उत्तर-पश्चिम रेलवे में पुनर्विकास पर सबसे अधिक बजट जयपुर जंक्शन पर खर्च होगा. जयपुर जंक्शन के विकास पर 717 करोड़ रुपए खर्च होंगे.  इसके अलावा गांधीनगर स्टेशन पर 211 करोड़ रुपए, जोधपुर स्टेशन पर 494 करोड़ रुपए और जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास पर 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के इस पहले चरण में जयपुर सहित चारों मंडलों के कई स्टेशन तो ऐसे है, जहां रोजाना एक हजार से भी कम यात्रियों का ही आवागमन होता है.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर दुनिया के बाकी रेलवे स्टेशन से होगा अलग, इस अनोखे पत्थर का होगा उपयोग, PM मोदी ने किया शिलान्यास

इन स्टेशनों के विकास पर करीब 15 से 18 करोड़ तक खर्च किए जाएंगे. वहीं जयपुर के आसपास स्थित उपनगरीय स्टेशन सांगानेर, कनकपुरा, जगतपुरा, दुर्गापुरा, ढेहर का बालाजी स्टेशनों के विकास के लिए सांसद रामचरण बोहरा ने दूसरे चरण में करने की बात कहीं गई.

Trending news