Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. वीडियो में आप 7-8 साल के बच्चे को ऊंट के बच्चे के साथ रेस लगाते देखेंगे. बच्चा जीतने के लिए जहां पूरी ताकत लगा रहा है, वहीं, ऊंट का बच्चा भी कम नहीं है. वह भी ऐसे दौड़ रहा है कि मानों उसे ही जीत का ताज पहनना है.
Trending Photos
Viral Video: वैसे को आपने कई प्रतियोगिताएं देखी होंगी, जिसमें इंसान का इंसान से मुकाबला होता है लेकिन किसी जानवर से इंसान का मुकाबला शायद ही आपने देखा हो. दूसरी तरफ राजस्थान कई तरह तरह की विविधताओं का प्रदेश हैं, जहां की हर बात न केवल निराली है बल्कि हर किसी के दिल में बस जाती है. बात चाहे राजस्थानी संस्कृति की हो या फिर यहां के इतिहास की, यहां के पर्यटन स्थलों की हो या फिर यहां के खान-पान की, हर चीज में राजस्थान का कोई सानी नहीं है.
राजस्थान में तो हर साल करोड़ों पर्यटक यहां के शाही जीवन का गवाह बनने के लिए आते हैं तो वहीं, राजस्थान के जहाज के नाम से मशहूर ऊंट की सवारी भी जरूर करते हैं. अगर आप राजस्थान घूमने जाते हैं औक ऊंट की सवारी नहीं करते हैं तो आपकी राजस्थान यात्रा अधूरी मानी जाती है. राजस्थान में हर तरह के ऊंट पाए जाते हैं. यहां पर लोग घरों में भी इन्हें पालते हैं.
वैसे तो आपने ऊंट से जुड़े कई वीडियोज देखे होंगे लेकिन आज का वीडियो देखने के बाद आप अपना दिल हार जाएंगे. जी हां, आज आपको एक ऐसी रेस दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप बाकी रेस भूल जाएंगे. इंसानी और ऊंट के बच्चे की इस रेस में किसने बाजी मारी है, यह आप आज के वायरल वीडियो में देख सकते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. वीडियो में आप 7-8 साल के बच्चे को ऊंट के बच्चे के साथ रेस लगाते देखेंगे. बच्चा जीतने के लिए जहां पूरी ताकत लगा रहा है, वहीं, ऊंट का बच्चा भी कम नहीं है. वह भी ऐसे दौड़ रहा है कि मानों उसे ही जीत का ताज पहनना है.
वीडियो में ऊंट के बच्चे की मासूमियत और स्टाइल देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. वीडियो को jstarchoudharyy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है.