Panchayat by election 2022: डूंगरपुर के सागवाड़ा में पंचायत उपचुनाव शुरू, जंगी मुकाबले के बीच मतदान जारी, आरा और गड़ा वेजनिया में सबकी नजर
Advertisement

Panchayat by election 2022: डूंगरपुर के सागवाड़ा में पंचायत उपचुनाव शुरू, जंगी मुकाबले के बीच मतदान जारी, आरा और गड़ा वेजनिया में सबकी नजर

Panchayat by election 2022: राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में पंचायच उपचुनाव जारी है. आज आरा और गड़ा वेजनिया पंचायत में सुबह से मतदान हो रहा है. ठंड के बाद भी मतदाता अपना प्रदान चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. आरा में पांच तो गड़ा में 2 उम्मीदवारों के बीच प्रधानी के लिए वोटिंग हो रही है. कौन जीतेगा या कौन हारेगा इसका सबको इंतजार है.

 

Panchayat by election 2022: डूंगरपुर के सागवाड़ा में पंचायत उपचुनाव शुरू, जंगी मुकाबले के बीच मतदान जारी, आरा और गड़ा वेजनिया में सबकी नजर

Panchayat by election 2022: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पंचायत उपचुनाव 2022 के तहत शुक्रवार सुबह 8 बजते ही आरा और गड़ा वेजनिया पंचायत में मतदान शुरू हो गया. ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं. दोनों ही पंचायतों में महिला सरपंच पद के लिए वोटिंग हो रही है. आरा पंचायत में 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गड़ा वेजनिया पंचायत में 2 उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. शाम 5 बजे तक मतदान खत्म होगा. वहीं, उसके बाद से ही मतगणना शुरू हो जाएगी.

पंचायत उपचुनाव के तहत डूंगरपुर जिले में 2 पंचायतों में सरपंच पद पर वोटिंग हो रही है. सागवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत आरा और गड़ा वेजनीया दोनों पंचायतों में वोटिंग हो रही है. सुबह 8 बजते उम्मीदवारों ओर उनके एजेंट के सामने वोटिंग शुरू कर दी गई. आरा पंचायत में मतदान के लिए 4 मतदान केन्द्र बनाए हैं. जबकि ग्राम पंचायत गडा वेजनिया में 2 मतदान केन्द्र पर वोटिंग हो रही है.आरा पंचायत में सरपंच पद के लिए जया मीणा, रमती परमार, ललिता डामोर, वक्षी डामोर और संगीता डामोर के बीच मुकाबला हो रहा है.

आरा पंचायत में 3 हजार 451 मतदाता सरपंच पद के लिए वोट करेंगे. इधर गडा वेजनिया पंचायत में सरपंच पद के लिए रीना खांट व संगीता ननोमा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. गड़ा वेजनिया में 2 हजार 453 मतदाता अपना सरपंच चुनेंगे. वोटिंग के लिए सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. लेकिन सुबह ठंड का वक्त होने से मतदाताओं की भीड़ कम रही. जैसे-जैसे दिन खुलेगा और धूप निकलेगी वैसे ही मतदाताओं की भीड़ भी मतदान केंद्रों पर बढ़ेगी. वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाम 5 बजे तक मतदान पूरा होगा. वोटिंग के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी.

रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा 

Trending news