Dholpur: सरमथुराके सात गांवों में एससी आयोग अध्यक्ष और बसेड़ी विधायक खिलाडीलाल बैरवा ने दौरा कर 80 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया.
Trending Photos
Baseri: धौलपुर के सरमथुरा के सात गांवों में एससी आयोग अध्यक्ष और बसेड़ी विधायक खिलाडीलाल बैरवा ने दौरा कर 80 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि सरकार ने महिलाओं की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गांव में हर घर नल योजना के माध्यम से घर घर पाइपलाइन के जरिये पानी मिलेगा, जिससे डांग क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित होंगे.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण योजना को मूर्तिरूप देने के लिए कार्यकारी एजेंसी का पूर्ण सहयोग करे जिससे छह माह में लोगों को पानी मिल सके. इस दौरान विधायक बैरवा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए खिदरपुर में पोखर का निर्माण कराने के लिए 5 लाख और दो हैडपंप, गोलीपुरा में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए 5 लाख, भंमपुरा में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए 5 लाख और चिलाखुर में झिन्ना गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए 5 लाख, रहरई पंचायत के तरवा गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए 5 लाख और सुनकई में स्कूल की बाउंड्रीवाल कराने के लिए 5 लाख की घोषणा की. विधायक ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है.
साथ ही पंचायत के प्रतिनिधि विकास की योजनाएं बनाकर पंचायत का सर्वांगीण विकास करने में दिलचस्पी रखे. बसेड़ी विधायक ने ग्रामीणों की बिजली, पानी की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया. वहीं अतिक्रमण की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सडको पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है, जब तक ग्रामीण जागरूक नही होगे तब तक इस समस्या का समाधान मुमकिन नहीं है.
आपको बता दें कि बसेड़ी विधायक ने ग्रामीणों को आपसी सहमति से इस समस्या का समाधान करने और क्षेत्र में मिसाल पेश करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. बसेड़ी विधायक ने आंगई मुस्लिम समाज की मांग पर कब्रिस्तान की भूमि की चारदीवारी कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर एईएन रामदास मीणा, तहसीलदार उत्तम बंसल, जेईएन राधेश्याम मीणा, झिरी सरपंच संजूसिह जादौन, रहरई सरपंच किशनसिंह मीणा, बटीकरा सरपंच रामसहाय मीणा, पंस सदस्य रमदुल्ला जादौन सहित ग्रामीण मौजूद थे.
Reporter: Bhanu Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली