धौलपुर: नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा उत्सव का भव्य आयोजन, PM मोदी द्वारा दिए गए थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
Advertisement

धौलपुर: नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा उत्सव का भव्य आयोजन, PM मोदी द्वारा दिए गए थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 धौलपुर जिले में युवा उत्सव का आयोजन कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र , पीएनबी, आरबीआई एचपीसीएल, महिला अधिकारिता राजीविका सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, द्वारा अपनी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाई गई. मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 500 से अधिक युवाओं की भागीदारी रही.

धौलपुर: नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा उत्सव का भव्य आयोजन, PM मोदी द्वारा दिए गए थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Dholpur News: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धौलपुर जिले में युवा उत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर करौली सांसद डॉ मनोज राजोरिया रहे कार्यक्रम में बोलते हुए बोलते हुए सांसद ने युवाओं से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ लेने एवं विकसित भारत का संकल्प पूरा करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि भारत विकास की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ लेने के लिए युवा अपने आप को कुशल बनाएं, उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंचप्राण के सिद्धांत को युवाओ द्धारा अपनाने एवं पंचप्राण के रास्ते पर चलने की अपील की.

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र , पीएनबी, आरबीआई एचपीसीएल, महिला अधिकारिता राजीविका सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, द्वारा अपनी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाई गई, मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 500 से अधिक युवाओं की भागीदारी रही.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान बैठक पर राजेन्द्र राठौड़ ने किये ट्वीट, कहा- सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने से मतलब...

युवाओं को युवा उत्सव के माध्यम से 5 विधाओं में जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा,कार्यक्रम में 200 से अधिक युवा कलाकारों ने युवा लेखन मोबाइल फोटोग्राफी चित्रकला भाषण प्रतियोगिता सेल्फ डिफेंस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांध दिया, जिले स्तर पर चयनित विजेताओं को अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

Trending news