Dholpur: नकली मावा बनाने की 2 फैक्ट्री सील, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement

Dholpur: नकली मावा बनाने की 2 फैक्ट्री सील, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया 3 मई को थाना इलाके के रीको क्षेत्र धौलपुर में जरिए मुखबिर सूचना मिली थी. 

पुलिस ने करीब 4250 केजी नकली मावा बरामद कर उसे नष्ट किया.

Dholpur: धौलपुर की सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम धौलपुर ने रीको क्षेत्र धौलपुर में कार्रवाई करते हुए नकली मावा बनाने की दो फैक्ट्री को सील किया कर दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही, भारी तादाद में करीब 4250 केजी नकली मावा बरामद कर उसे नष्ट किया. इसके अलावा नकली मावा मिठाई बनाने के केमिकल रिफाइंड समेत अन्य सामग्री भी बरामद की.

सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया 3 मई को थाना इलाके के रीको क्षेत्र धौलपुर में जरिए मुखबिर सूचना मिली. सूचना के मुताबिक, त्यागी इंडस्ट्रीज रीको व अन्वी फूड प्रोडक्ट दो फैक्ट्रियों में विगत लंबे समय से नकली मिठाई व मावा बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है.

मुखबिर की सटीक सूचना पर एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा एवं सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साथ लेकर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी तादाद में नकली मिठाई व मावा बरामद किया था. उन्होंने बताया आरोपी मौके से फरार हो गए थे. लेकिन मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रवि जैन एवं लोकेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना, अमित शाह को लेकर कह डाली यह बड़ी बात

साथ ही, उन्होंने बताया खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोनों फैक्ट्री से सफेद बर्फी, डोडा बर्फी, स्किम्ड मिल्क पाउडर, जैमिनी वनस्पति, रिफाइंड पामोलिन तेल के नमूना लिए हैं. इसके अलावा करीब 11 कट्टे पाउडर के भी बरामद किए हैं. खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: भानु शर्मा

Trending news