शिविर में खाद्य रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के 48 आवेदन प्राप्त हुए है. फूड लाइसेंस बनाने के साथ-साथ दुकानदारों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है
Trending Photos
Baseri: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में व्यापार मंडल सरमथुरा के सहयोग से राधा रानी पैलेस सरमथुरा में खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार के नेतृत्व में फूड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया. फूड इन्स्पेक्टर पदम सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया व आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री विक्रेताओं के फूड लाइसेंस बनाने के लिए धौलपुर जिले में 10 जगह शिविरों का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए.
जिसके अंतर्गत आज सरमथुरा कस्बे में सातवें शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में खाद्य रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के 48 आवेदन प्राप्त हुए है. फूड लाइसेंस बनाने के साथ-साथ दुकानदारों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं मिलावटी व घटिया क्वालिटी का सामान बेचने व बनाने तथा बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने पर बनाये गई कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है एवं सभी व्यापारियों से भविष्य उच्च क्वालिटी की खाद्य सामग्री बेचने एवं निर्माण करने की हिदायत दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Jaipur: गुलाबी नगरी में बिखरे शास्त्रीय संगीत के रंग, याद पिया की आयी तो झूमने लगा मन
इसमें किराना, जनरल स्टोर, चाय वाले, नमकीन आइटम वाले, मिठाई, फ्रूट, डेयरी वाले व खाद्य व्यापार से संबंधित का रजिस्ट्रेशन कर लाइसेंस बनाए गए और शिविर आयोजन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शिविर में आए हुए व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों एवं उपबंधों की भी जानकारी दी. इस दौरान मुकेश गोयल ,हरिओम गर्ग , सतीश मंगल ,सोनू , किशन , धनराज सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.
Reporter: Bhanu Sharma