Bari News: निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253054

Bari News: निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार

धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा की सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग पर खपरेला गांव के पास एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर की गई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

3 नामजद आरोपी गिरफ्तार

Bari: राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा की सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग पर खपरेला गांव के पास एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर की गई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि गत 6 जुलाई की रात्रि को बसेड़ी थाना क्षेत्र के विशाल, लोकेंद्र और राघवेंद्र एक बाइक पर सवार होकर तसीमों गांव रमन को छोड़ने जा रहे थे, लेकिन पुरानी रंजिश को लेकर सड़क पर घात लगाए बैठे जसवंत उर्फ जस्सू, प्रदीप उर्फ पर्रा, देवेंद्र के साथ करीब 8 लोगों ने इन्हें घेर लिया था. आरोपियों ने तीनों बाइक सवार युवकों की चलती बाइक पर पीछे से डंडों से हमला किया था, लेकिन खपरैला गांव के पास बाइक का गाय से एक्सीडेंट हो गया, जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसके बाद भी सभी आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी डंडे और सरियों से हमले कर दिए. 

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के हमले में विशाल की मौत हो गई. वहीं रमन और राघवेंद्र घायल हो गए. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य तीनों आरोपियों को थाना क्षेत्र की कैथरी नहर के पास से गिरफ्तार किया है. हमलावर और पीड़ित पक्ष में करीब एक वर्ष से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद चला आ रहा था. 

मृतक विशाल पक्ष की ओर से आरोपी पक्ष के लोगों पर पारिवारिक मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही थी, जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने हो चुके थे लेकिन समाज के पंच पटेलों ने समझाइश कर मामले को शांत भी कराया था लेकिन 6 जुलाई को फिर से झगड़ा हो गया. थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या के मामले में फरार शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Reporter: Bhanu Sharma

यह भी पढ़ें - 

बेटी के मां-बाप करते रहे मनुहार, बेटी का ससुराल में मिला शव

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news