Dausa News: रामगढ़ पचवारा में जलदाय विभाग की दिखी लापरवाही, लाखों लीटर पानी हो गया बर्बाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602262

Dausa News: रामगढ़ पचवारा में जलदाय विभाग की दिखी लापरवाही, लाखों लीटर पानी हो गया बर्बाद

Dausa News: दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा में जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कस्बे में बनी पेयजल सप्लाई की टंकी से विगत दो दिनों से टंकी ओवरफ्लो होने के बाद लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया.

Dausa News: रामगढ़ पचवारा में जलदाय विभाग की दिखी लापरवाही,  लाखों लीटर पानी हो गया बर्बाद

Dausa News: दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा में जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कस्बे में बनी पेयजल सप्लाई की टंकी से विगत दो दिनों से टंकी ओवरफ्लो होने के बाद लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. लेकिन जलदाय विभाग के किसी भी करिंदे ने मौके पर पहुंचकर बर्बाद होते पेयजल को नहीं रोका.

ग्रामीणों का आरोप है कई बार जिम्मेदारों को फोन कर व्यर्थ बहते पानी की सूचना दी गई, लेकिन किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. इसके चलते गांव के लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं. सर्दी के मौसम में भी उन्हें टैंकर खरीद कर अपनी पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ रही है.

जलदाय विभाग के जिम्मेदारों के जू तक नहीं रेंग रही. ग्रामीणों का कहना है यह कोई पहली मर्तबा नहीं है. ऐसा पूर्व में भी कई बार हो चुका है. लेकिन विभाग के जिम्मेदार इसके प्रति शिथिल है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है.

Trending news