Dausa Aryan deep borewell incident: "दौसा में 5 साल का मासूम आर्यन 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा! 41 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इम्पाइलिंग मशीन से टनल खोदी जा रही है.
Trending Photos
Aryan Borewell Incident: दौसा के नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया. 41 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 150 फीट की गहराई पर फंसे 5 साल के आर्यन को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन आर्यन" नाम दिया गया है, जो 39 घंटे से अधिक समय से जारी है. पढ़ें खबर विस्तार से...
150 फीट घहरे बोरवेले गिरा आर्यन
दौसा के नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया. रेस्क्यू टीम आर्यन को सकुशल बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन आर्यन" नाम दिया गया है, जो 39 घंटे से अधिक समय से जारी है.
इम्पाइलिंग मशीन से खोदी जा रही टनल
5 साल के आर्यन को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम हर सभव कोशिश कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि रेस्क्यू टीम आर्यन को सकुशल बाहर निकालने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया है, जिसका नाम "ऑपरेशन आर्यन" दिया गया है. अब टीम ने इम्पाइलिंग मशीनों का इस्तेमाल कर रही है. इस मशीन को उपयोग करके एक तिरछी टनल बनाई जा रही है, जिसकी गहराई 150 फीट होगी. इस टनल के माध्यम से आर्यन को बाहर निकाला जाएगा. हालांकि, कैमरे में आर्यन का मूवमेंट अब नहीं देखा जा रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है. जुगाड़ सिस्टम के असफल होने के कारण टनल सिस्टम ही दूसरा रास्ता बचा है. यह ऑपरेशन परसो दोपहर 3 बजे के बाद से जारी है.
राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे 5 साल के आर्यन को बचाने के लिए रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आर्यन के रेस्क्यू में टीम लगातार जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आर्यन को बाहर नहीं निकाला जा सका है. अंब्रेला तकनीक से आर्यन को बाहर निकालने के प्रयास किए गए, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं रहा. इसके बाद इंपाइलिंग मशीन मंगवा कर टनल बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से आर्यन को बाहर निकाला जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!