Churu: ददरेवा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामला, केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1759760

Churu: ददरेवा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामला, केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात

Churu news: चूरू के सादुलपुर की ग्राम पंचायत ददरेवा के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान प्रक्रिया के बाद परिणाम से पूर्व सरपंच ने लोगों को चौंका दिया. बताया जा रहा है कि केंद्र पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

 

Churu: ददरेवा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामला, केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात

Churu: जिले के सादुलपुर की ग्राम पंचायत ददरेवा के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान प्रक्रिया के बाद परिणाम से पूर्व सरपंच ने लोगों को चौंका दिया. जानकारी के अनुसार वार्ड पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मतदान प्रक्रिया प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई. 

वहीं मतदान को लेकर ददरेवा की आईटी केंद्र पर पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. आज सुबह 9 बजे से ही सादुलपुर सिधमुख तारानगर व आरएएसी का जाब्ता तैनात किया गया. वहीं मतदान को लेकर वार्ड पंचों व ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा था. 11बजे तक आईटी केंद्र में मतदान करने के लिए 15 में से 13 पंच पहुंचे हैं. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले वार्ड पंचों का कहना है कि इस लड़ाई में पूरा गांव हमारे साथ है. 15 में से 13 वार्ड पंच अविश्वास प्रस्ताव में शामिल है.

मतदान प्रक्रिया के बाद मामला अचानक उस वक्त पलट गया, जब सरपंच हाई कोर्ट से पूरी चुनाव प्रक्रिया पर स्टे लेकर पहुंचे. वहीं सरपंच के खिलाफ मतदान करने के लिए पंच और अधिकारियों ने सरपंच का आने का इंतजार करते रहे दोपहर 1:00 बजे के लगभग सरपंच जय सिंह सैनी हाई कोर्ट स्टे लेकर आईटी केंद्र ददरेवा पहुंचे. पुलिस प्रशासन के अनुसार तबतक मतदान हो चुका था. वहीं प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी है.

ग्रामीण मेरे खिलाफ नहीं- सरपंच

जेसे ही हाई कोर्ट के स्टे लाने की प्रक्रिया के बाद जय सिंह सैनी जैसे ही बाहर निकले तो उन्होंने कहा ग्रामीण मेरे खिलाफ नहीं हैं, बड़े नेताओ से सरक्षंण प्राप्त कुछ भूमाफियाओं द्वारा यह षड्यंत्र रचा गया है. सरपंच जयसिंह को पुलिस सुरक्षा के बीच घर तक पहुँचाया गया. वहीं चुनाव प्रक्रिया को लेकर एसडीएम, वीडियो सिधमुख राजगढ़ तारानगर आरएएसी का जाब्ता तैनात रहा.

Reporter- Navratan Prajapat

यह भी पढ़ें...

चार नहीं, 8 होंगे सावन सोमवार, 19 साल बाद सावन में बन रहा ये बड़ा योग

Trending news