Churu News: फर्जी दस्तावेज तैयार करके बनाया था बड़ा प्लान, आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Advertisement

Churu News: फर्जी दस्तावेज तैयार करके बनाया था बड़ा प्लान, आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Churu News: चूरू के सरदारशहर पुलिस ने सोमवार देर रात्रि को कार्रवाई करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के आरोपी ढाणी पांचेरा सरपंच कान्नड़वास निवासी भरतराज पुत्र नंदराम सारण उम्र 36 साल को काका कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.

 

Churu News: फर्जी दस्तावेज तैयार करके बनाया था बड़ा प्लान, आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

 Churu News: चूरू के सरदारशहर से बड़ी खबर है, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का आरोपी ढाणी पांचेरा सरपंच भरतराज सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मंगलवार दोपहर बाद पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून 2022 को वार्ड 12 निवासी सीताराम व शिवभगवान पुत्र रावतमल माली ने मामला दर्ज करवाया था कि हम छः भाई है. हमारे नाम से खरीदशुदा कृषि भूमि 10 बीघा कुल 34 बीघा रोही सरदारशहर आबादी के चिपती हुई.सरदारशहर से बीकानेर रोड़ पर स्थित थी.

 महावीरप्रसाद का स्वर्गवास होने के कारण उनके हिस्से की जमीन उनकी पत्नि गायत्री देवी व पुत्र राममनोहर,रामनिवास, पुत्रियां भारती,सरिता के नाम दर्ज हो गई. इस जमीन पर बने आवासीय कॉलोनी काटकर प्लॉट बनाकर बेचने के लिये हम दोनों भाईयों को अधिकृत किया.

दिनांक 21 जून 2022 को सरदारशहर थाना से ओमप्रकाश हैड कांस्टेबल हमारी जमीन पर आये जहां हमारे मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जो हमारे भाणजे प्रकाश की देखरेख में चल रहा था,उसको रोकने का कहा.

 रमाकान्त शर्मा के हस्ताक्षर फर्जी

हमने कारण पूछा तो बताया कि रणजीत पुत्र भंवरलाल जाट निवासी चाडसर व युनुसखान पुत्र रसूलखान निवासी पीथीसर तहसील चूरू ने यह जमीन रमाकान्त पुत्र भंवरलाल शर्मा से खरीद की है जिस पर कोर्ट से स्टे है.हमने दिनांक 22 जून 2022 को जानकारी की तो पता चला कि हम दोनों के नाम से किसी व्यक्ति ने दिनांक 06 मार्च 2014 को फर्जी तरीके से स्टाम्प खरीदकर हम दोनों भाई के नाम से रमाकान्त पुत्र भंवरलाल शर्मा के पक्ष में 2 लाख 8 हजार 458 वर्गफुट जमीन का ईकरारनामा लिख दिया जिसमें अजय शर्मा पुत्र रमाकान्त शर्मा निवासी सरदारशहर व भरतराज पुत्र नन्दराम सारण निवासी कानड़वास के साक्षी के रूप में हस्ताक्षर है. क्रेता के रूप में रमाकान्त शर्मा के हस्ताक्षर है जो फर्जी है.

 न्यायालय में झूठा दावा किया है

इस प्रकार रणजीत कुमार जाट, युनुस खान कायमखानी, सांवताराम सारण,गुलाब काजी, अजय शर्मा,भरतराज सारण,राजेन्द्र कुमार भाम्भू, रामकुमार सारण,किशनलाल सैनी,कैलाश सैनी ने एकराय होकर षडयन्त्रपूर्वक हम दोनों भाई के फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर व रमाकान्त शर्मा के फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर हमारी जमीन हड़पने की नियत से फर्जी व कूटरचित ईकरारनामा दस्तावेज तैयार किये.

दोनों ईकरारनामा को फर्जी जानते हुए बिना कब्जा,बिना अधिकार के जमीन जिसके हम मालिक है,उसको हड़पने के लिये न्यायालय में झूठा दावा किया है.पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आप ई भरतराज सारण को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूर्व में भी मामले में लिफ्ट कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Reporter- Navratan Prajapat

ये भी पढ़ें- सितंबर का सबसे बड़ा गोचर जल्द, चार राशियों पर सूर्य कृपा, मिल सकती है सरकारी नौकरी

 

Trending news