चूरू- दिवाली पर आई नई साड़ियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1950665

चूरू- दिवाली पर आई नई साड़ियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Churu latest news: राजस्थान के चरु जिले के रतनगढ़ तहसील के कस्बा पड़िहारा में एक साड़ियों की दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल की जानकारी ली. 

चूरू- दिवाली पर आई नई साड़ियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Churu news:  राजस्थान के चरु जिले के रतनगढ़ तहसील के कस्बा पड़िहारा में स्थित एक साड़ियों की दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल की जानकारी ली. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

यह भी पढ़े- आखिर पाकिस्‍तान से क्यों भर गया अंजू का मन? भारत आने को बेचैन

लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार पड़िहारा निवासी राकेश प्रजापत कस्बे के ही मोहिनी मार्केट में साड़ियों की दुकान संचालित करता है. बीती रात राकेश दुकान बंद कर घर चला गया. देर रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई.  दुकान से धुआं उठता देखकर पहरेदार ने दुकान मालिक को सूचना दी. जिस पर वह मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. तथा अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

यह भी पढ़े-  देशभर में शेखावाटी की शिक्षा टॉप, सीकर पहले और झुंझुनूं दूसरे स्थान, जयपुर तीसरे नंबर पर

मशक्कत के बाद आग पर काबू 
लोगों ने निजी साधन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी दौरान सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई. जिसकी सहायता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद पीड़ित ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस को भी दी है. पीड़ित ने बताया कि दीपावली त्योंहार को लेकर साड़ियों का स्टॉक भी आया था, जिसकी करीब 15 लाख रुपए कीमत थी, वहीं पांच लाख रुपए का फर्नीचर था.

यह भी पढ़े-  सीमा हैदर को सचिन मीणा ने किया तंग तो पाकिस्तानी भाभी ने ऐसे की सासु मां से शिकायत

 

Trending news